Lamkeni Ki Halat : लमकेनी की हालत
Lamkeni Ki Halat :- ग्राम लमकेनी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा का एक छोटा सा गाँव है। जो खारून नदी के किनारे बसा हुआ है , जहाँ की आबादी लगभग 1104 है। यह गाँव रायपुर जिले का सबसे अन्तिम गाँव जान पडता। यह गाँव रायपुर जिले का सबसे पिछडे गाँव में से एक लगता है । यहाँ पर कई सालो से यहाँ के न तो सड़को को ठिक किया गया है,और न ही यहाँ की नालियाँ । ऐसा लगता है यहाँ पर सालो से कोई विकास कार्य ही नही किया गया है ।
सड़क की हालत
छत्तीसगढ़ के इस Lamkeni Gaw की सड़क की हालत बहुत ही खराब हो चुका है। यह की सड़के इतनी खराब हो चुकी है कि यहाँ समझ में ही नही आता की सड़क है भी या नही । बारिष के दिनों में सड़क की हालत औैर भी खराब हो जाता है ।
इसका सबसे बडा कारण यहाँ के गौै पालको के साथ-साथ यहा के निवासियों, और प्रषासन की लापरवही है। इस गाँव के विधायक रहें कांग्रेस के नेता ने इस गांव के विकास की ओर ध्या नही नही दिया , इस गांव की मुलभूत आवष्यकताओं में से एक सड़क की इस पर ध्यान ही नही दिया। यहाँ पर इस सड़के केवल रिपेयर की जाती है । वो भी तब जब चुनाव प्रचार के लिये स्वयं को आना होें।
Lamkeni Ki Halat इस गांव की समस्याये
इस गाँव में सड़क की ही एक मात्र समस्या नही है, इस गाँव मेें कई सारी समस्यां है-
नालिया
Lamkeni gaw की सड़के ही खराब नही है, बल्किी यहां की नालियों की हालत भी बहुत ही खराब हो चुकी है। यहां की नालियों में मिट्टी जमा हो गई हैं जिसकी वजह से पानी का बहाव रूक जाता है । इस गाँव की नालियां सड़क के बराबर में आ चुकी हैं। सड़क के किनारे बनी नाली टूट चुकी है । लेकिन इस ओर न तो गांव के सरपंच का ध्यान है ओर न ही प्रषासन का ।
जलभराव
बरिष के दिनों में इस Lamkeni gaw की सबसे बड़ी समस्या बन कर उभती है वो है जल भाराव । बारिष मौसम में यहां के मोहल्लों में जगह-जगह जल भराव हो जाता है। जिसकी वजह से गांववासियों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पडता है।
बारिष के दिनों में तालाब में पानी ज्यादा हो जाने पर यहां पर जलनिकासी की सुविधा न होने के कारण वार्ड क्रंमाक 04 के सतनामी पारा के रास्ते में और घरों में पानी भर जाता है। इस क्षेत्र के निवासियों से बात करने से पता चला की सरपंच को तालाब में जल निकासी के लियें कोई उचित व्यवस्था करने के लियें कई बार बोला जा चुका है, लेकिन वों हर बार लोगों को सांतावना दे कर चले जाते और इस पर कोई कार्रवाही नही होती ।
गलियों में किचड़ की समस्यां
ग्राम लमकेनी में क बहुत सी ऐसी गलियां जिसमें सी.सी रोड़ नही बन पायी है। जिसके करण यहां पर बारिष के दिनो में किचड़ की समस्या हो जाती है। जिसके कारण इन गलियों में चल पाना भी मुष्किल हो जाता है । और अब तो वर्तमान समय में यह पर नल-जल योजना के तहत् सारे घरो में नल लगाये गये और यह पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सुखें के दिनों में भी किचड़ की समस्या हो रही है।
ये भी देखे:-
1.Kutumsar Gupha : कुटुम्सर गुफा – छत्तीसगढ़ के अद्भुत पर्यटन स्थल रोचक बाते
2.Gram Tarighat : ग्राम तरीघाट एक ऐतिहासिक गाँव जानिए इसके बारे में
3.Thakurain Tola Shiv Mandir : ग्राम ठकुराइन टोला का प्रसिद्ध शिव मंदिर
4.world tribel day Village Lamkeni : ग्राम लमकेनी में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
अतिक्रमण
Lamkeni gaw की एक और बड़ी समस्याओं में से एक अतिक्रमण की समस्या है । इस गांव के कई लोगों ने आबादी जमीनों पर कब्जा जमाया हुआ है । और वो इन जमीनो को अपना बताते हैे।लोगो ने समषान घाट तक को नही छोडा है । यहां तक वे सरकारी कामों को भी इन जमीनों पर होने से रोक देते है । और यहां के सरपंच,पंच,सचिव और रोजगार सहायक जैसे लोग भी उनका कुछ नही कर पाते है ।
2021 में मनरेंगा तहत् गांव के एक आबादी जमीन पर काम षुरू किया जाना था, और काम शुरू भी हो चुका था जिसके तहत् का निर्माण करवााया जाना था, लेकिन कुछ लोगो ने उस आबादी जमीन को अपना बता कर चल रहे काम को रोक दिया जिसकी वजह से कई लोगो को रोजगार नही मिल पाय था।
इसके लियें शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी लेकिन इस पर किसी प्रकार कोई कार्रवाही नही की गई । सबसे बडी बात है की सरपंच ने इस विशय पर किसी प्रकार का उचित कदम नही उठाया । आषा है कि 2024 में आयी नही सरकार इस गांव के विकास की ओर ध्यान देगी ।ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |