Table of Contents
ToggleKolkata Rape Case SC Hearing
8-9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी मेडिकल कॉलेज में एक बहुत ही दुखद घटना हुई थी | इस (Kolkata Rape Murder Case) घटना के बाद पुरे विश्वभर में डॉक्टर आक्रोश में है | उस दिन एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप हुई और फिर उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी | यह घटना बहुत भयावह था , कई जगह चोट लगी थी, हड्डी टूटी थी आदि|
Kolkata Rape Case की जांच CBI की टीम कर रही है | अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ( supreme court) भी इसकी सुनवाई करेगा | इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है | आज याने की 20 अगस्त को इसकी सुनवाई होगी | अभी इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है| कोलकाता रेप मर्डर मामले में अभी तक संजय के अलावा , उस मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है |
ट्रेनी डॉक्टर से रेप कर उसकी हत्या के बाद अब आरोपी संजय का लाई डिटेक्टर टेस किया जायेगा | कोलकाता अदालत ने इसकी इजाजत सीबीआई को दे दी है | 10 अगस्त से ही पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी संजय | प्रदर्शनकारी डॉक्टरो की मांग है की आरोपी को जल्द से जल्द फांसी हो | कई लोग यह भी कह रहे है की आरोपी को पब्लिक चौराहे में ले जाकर उसको मार देना चाहिए |
rape case SC hearing
Kolkata Rape Murder Case में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट जज सुनवाई कर रहे है जिनमे चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड , जस्टिस पारदीवाला, और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल है | CJI ने कहा था की यह सिर्फ कोलकाता का नहीं पुरे देश का और डॉक्टर्स का मामला है | इसलिए (Kolkata Rape Case SC Hearing) उन्होंने स्वतः संज्ञान लिया |
supreme court ने कहा की सीबीआई गुरुवार को इस जांच का स्टेटस रिपोर्ट देगा | यह बहुत ही संवेदनशील मामला है, और इसकी सुनवाई खुद SC करेगा | डॉक्टर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए टास्क फ़ोर्स बना रहे है और इसमें डॉक्टर्स को शामिल किया जायेगा | CJI ने कहा की सभी डॉक्टर्स काम पर लौट जाएँ , हम इस मामले की सुनवाई कर रहे है | हम आपसे अपील करते है की हम आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यहाँ है |
CJI ने कहा की आज हर महिलाएं सभी क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है | इनकी सुरक्षा में चुक नहीं होनी चाहिए और हम एक और बलात्कार का इन्तेजार नहीं आकर सकते | CJI ये भी कहते है की डॉक्टरो के लिए आराम के लिए भी जगह नहीं होती |
national task force में ये डॉक्टर होंगे शामिल
डॉक्टरो की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने national task force का गठन किया है जिसमे निम्न डॉक्टर शामिल होंगे :-
आरके सरियन सर्जन एडमिरल
डॉ.रेड्डी मैनेजिंग डायरेक्टर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ नेशनल गैस्ट्रोलोजी
डॉ. एम. श्रीवास्तव एम्स डायरेक्टर दिल्ली
डॉ. प्रतिमा मूर्ति NIMHANS बेंगलुरु
डॉ.गोवर्धन दत्त पूरी डायरेक्टर AIIMS जोधपुर
डॉ. सौमित्र रावत, गंगाराम हॉस्पिटल मैनेजिंग मेंबर
डॉ. पद्मा श्रीवास्तव , न्यूरोलोजी AIIMS, इसी के साथ प्रोफ़ेसर अनीता सक्सेना, प्रोफ़ेसर पल्लवी सापरे |
national task force टीम में भारत सरकार के सदस्य
. भारत सरकार के कैबिनते सचिव शामिल
. गृह सचिव
. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव
. राष्ट्रिय मेडिकल कमीशन अध्यक्ष
. national board of examination के भी अध्यक्ष
CJI ने कहा की national task force की टीम 3 सप्ताह में अपना अंतरिम रिपोर्ट दे और 2 महीने के अन्दर अपना अंतिम रिपोर्ट | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें जरुर फॉलो करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
2.ranjini hema committee report : केरल हाईकोर्ट रिपोर्ट जारी करने के खिलाफ याचिका