kim-jong-un : नार्थ कोरिया के नेता किम-जोंग-उन पहुचे चीन क्या है मुख्य वहज जानिए ?
kim-jong-un : नार्थ कोरिया के नेता ताना शाह किम-जोंग-उन 2 सितंम्बर को एक ट्रेन में चीन पहुचे | इस ट्रेन(Train) की स्पीड बहुत ही धीमी है इतनी की ये बाइक से भी बहुत कम स्पीड से चलती है इसकी वजह है इस ट्रेन में लगे साजो सामान एक रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन से उन्हें बीजिंग पहुचने में करीब 20 घंटे का समय लगा |
किम-जोंग-उन की ट्रेन की ख़ास बात
इस ट्रेन को किम-जोंग-उन का चलता फिरता किला कहा जाता है एक रिपोर्ट(Report) के अनुसार ये एक बुलेट प्रूफ ट्रेन है | इस ट्रेन(Train) में एक ऑफिस बड़ा सा किचन करो का काफिला रखने की भी जगह है यही वजह है कि इसका वजन काफी ज्यादा हो जाता है इसी कारण यह ट्रेन धीमा चलता है |

इस ट्रेन में किम-जोंग-उन के लिए एक शानदार बेट्रूम भी है कई दुसरे डिब्बो में सेक्युर्टी गार्ड के साथ साथ उस ट्रेन में मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहता है इसके अलावा किम का ऑफिस एक रेस्टोरेन दो दफ्तर बंद कारे भी मौजूद है |
2 सितम्बर की तस्वीर
2 सितंबर की तस्वीर में किम का फोटो सामने आया उसमे किम के टेबल में एक सोने से जड़ा लेप टॉप बहुत सारे टेली फोन मौजूद थे | सीक्रेट का खास डिब्बा रखा हुआ था ट्रेन(Train) की खिडकिय नील और सुनहरे रंग की खिडकियों से सजी हुई थी इससे पहले कई बार किम-जोंग-उन की ट्रेन(Train) की चर्चा हुई थी | एक रिपोर्ट(Report) के मुताबिक साल 2020 में नार्थ कोरिया के स्टेट टी.वी. फुटेज में किम इसी ट्रेन(Train) से तूफान से प्रभावित इलाको का दौरा करने गए थे | इसके अलावा 2023 में प्रेसिडेंट ब्लादिमिर पुतिन के साथ एक सिखर संम्मेलन में किम-जोंग-उन इसी ट्रेन से रूस गए थे |
किम-जोंग-उन चीन क्यों गए
चीन के विक्ट्री डे परेड(Victory Day Parade) में शामिल होने पहुचे है अब से सेकण्ड वल्डवोर में जापान की हार और एशिया में युद्ध के अंत को लेकर चीन विक्ट्री डे परेड करता है | इस साल इसमें किम-जोंग-उन के अलावा सुर से राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ईरान के राष्ट्रपति मशुर फेजेस्कियन दुसरे कई देशो ने नेता शामिल हो रहे है |
चीन में विक्ट्री डे परेड
चीन में विक्ट्री डे परेड( Victory Day Parade) कोई सामान्य कार्यक्रम नही है इस दिन को चीन अपनी शैन्य ताकत दुनिया को दिखाने के लिए उपयोग करता है | इसमें चीन अपनी कटिंग एज मिलिट्री टेक्नोलोजी दिखाता है इस बार के विक्ट्री डे परेड(Victory Day Parade ) में हाइपर सोनिक मिशाइल और न्यूक्लियर केपिबल मिशाइले शामिल होगी |
इसी तरह के खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
1. SCO Summit 2025 : चीन SCO Summit में क्या बात हुई भारत के लिए SCO Summit इतना क्यों ख़ास है जानिए