sujhaw24.com

Jaya Bachchan controversy : देखिये जया बच्चन और सभापति जगदीप धनकड़ के बिच हुई विवाद के बारे में पूरी जनकारी

jaya bachchan and jagdeep dhankad controversy 
jaya bachchan and jagdeep dhankad

Jaya Bachchan controversy : जया बच्चन विवाद 

 

जया बच्चन एक जानी मानी अभिनेत्री है | ये सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जी की धर्मपत्नी भी है | ये चर्चा में इसलिए है क्योंकि कुछ दिनों से संसद में सभापति और जया बच्चन के बिच कुछ अनकही विवाद चल रहा है | चलिए जानते है आखिर कहानी क्या है |

Jaya Bachchan controversy  : जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सांसद है| और संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के समय जया ने सभापति जी के टोन को लेकर आपत्ति जताई थी| सभापति जगदीप धनकड़ ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोंधित किया था और इसी को लेकर कुछ दिनों से लगातार बहस जैसा माहौल बना हुआ था | इसी को लेकर नाराज और गुस्से में दिखी जया बच्चन |

Jaya Bachchan controversy
नाम को लेकर विवाद

 

Jaya Bachchan  जी आगे कहती है मैं एक कलाकार हूँ और बॉडी लैंग्वेज को अच्छे से समझती हूँ | मुझे माफ़ कीजिये लेकिन आपके कहने का टोन मुझे स्वीकार नहीं है | और इस बात से सभापति जी नाराज हो गए | जगदीप धनकड़ जी ने कहा की आप बैठ जाइये आप जानती है एक एक्टर को एक डिरेक्टर ही नियंत्रित करता है, हर दिन मैं स्कूली शिक्षा नहीं देना चाहता |

सभापति जी आगे कहते है आप मेरी टोन पर सवाल कर रहे है | इसे मैं बर्दाश्त नहीं करूँगा, आप सेलेब्रिटी हो या कोई भी आपको डेकोरम बनाकर रहना होगा और आप इस तरह सीनियर सदस्य को नीचा नहीं दिखा सकती | इतनी सब बहस होने के बाद जगदीप धनकड़ जी ने राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया |

jaya bachchan and jagdeep dhankad controversy 

 

इस बिच राज्यसभा में थोडा हंगामा शुरू हो गया | और विपक्षी सांसद , सदन से वाक आउट कर गए | सदन से बाहर निकलने के बाद Jaya Bachchan ने मीडिया से बात की और बोले की जब विपक्ष के नेता खडगे जी बोलने के लिए खड़े हुए तो उनका माइक बंद कर दिया गया | आगे कहती है सभापति जी असंसदीय भाषा का उपयोग करते है|

नाम को लेकर ही सदन में दो बार और विवाद की स्थिति पैदा हुई थी| जिसमे 5 अगस्त को प्रश्नकाल के समय jagdeep dhankad ने कहा था की श्रीमती जया अमिताभ बच्चन | उसके बाद जया उठी और बोली की सर आपको अमिताभ का अर्थ पता है न मुझे अपने पति और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है |

उसके बाद सभापति जी कहते है माननीय सदस्यगण जो नाम यहाँ जमा होता है उसमे बदलाव करने की प्रक्रिया है मैंने स्वयं इसका लाभ उठाया है | इस पर जया आगे कहती है नहीं सर मुझे अपने पति और अपने नाम पर बहुत गर्व है | अमिताभ का अर्थ है ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती है मैं बहुत खुश हूँ |

jagdeep dhankad जी ने आगे कहा आप बैठ जाइये इस पर जया बच्चन जी कहती है यह नया ड्रामा आप लोगो ने शुरू किया है , पहले ऐसा कुछ नहीं था आप मुह न खुलवाइए | इससे पहले सबसे पहले नाम को ही लेकर एक और विवाद 29 जुलाई को हुआ था जिसमे उपसभापति हरिवंश जीने जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किये थे तब जया ने कहा था सिर्फ जया बच्चन कहिये | इस पर उपसभापति जी ने कहा था यहाँ पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने कहा |

ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

यह भी पढ़े :-

1.manish sisodia bail : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हुए जेल से रिहा सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

2.world tribal day 2024 : देखिये आदिवासी दिवस के बारे में सबकुछ आदिवासी का महत्त्व

3.junk food : देखिये जंक फूड खाने से होने वाले नुकसान तथा पोषक खाने के बारे में

4.lyme disease : जानिए लाइम बीमारी के बारे में लाल चकते हो तो तुरंत कराये इलाज देखिये लक्षण तथा बचाव

5.Mohammad yunus Bangladesh pm : जानिए मोहम्मद यूनुस के बारे में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बनाये गए अंतरिम सरकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top