janjgir champa murder case | जांजगीर चांपा मर्डर केस
janjgir champa murder case : छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धाराशिव गाँव में एक बहुत ही दर्दनाक और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमे एक चार साल की बच्ची का अपहरण करके उसकी निर्मम हत्या कर दी | बच्ची का शव घर पीछे के गड्ढे में ही मिला है | मिली जानकरी के अनुसार 4 साल की मासूम बच्ची अपनी माँ के साथ सो रही थी सुबह जब माँ की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर पर नही थी |

janjgir champa murder case : पहले परिजनों ने इधर उधर तलाश की लेकिन जब कही कोई सुराग नही मिलने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी सूचना मिलते ही पामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की तलाशी के दौरान बच्ची का शव गहर के पीछे एज गड्ढे में मिला जिससे पुरे गाँव में सनसनी फ़ैल गयी और बच्ची के माँ का रो रो कर बुरा हल हो गया है पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उसकी गहराई से जाँच शुरू कर दी है |
janjgir champa murder case : पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस गांव के लोगो से पूछ ताछ कर रही है | इस मामले ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है और साथ में लोगो की ऐसे नीच मान्सिकताओ ने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
ये भी पढ़ें –







