JACK MAA : जानिए 5 साल गायब रह कर चैक माँ ने अपनी कंपनी को किस कदर आगे बढाया
JACK MAA : चीन का एक ऐसा आदमी जिसने अपनी काम को जीरो से शुरू किया था और आज के समय में वह अरबो का साम्राज्य खड़ा कर चूका है जिसे चीन का सबसे बड़ा बिजनेस मैन कहा जाता है | लेकिन फिर वह अचानक गायब हो जाता है 5 सालो तक उसके बारे में किसी को पता नही था |
अली बाबा के फाऊडर जैक माँ ने चीन में वापसी कर ली है और वो भी चीन के राष्ट्रपति सी जिपिंग के साथ क्योकि ये वही जैक माँ है जिनका एक बयान से उनकी जिंदगी ही बदल गया |
जैक माँ आखिर कौन है
जैक माँ कोई आम इंसान नही है ये वो सक्स है जिन्होंने टीचर की नौकरी छोड़ कर अपने अपार्टमेंट में दोस्तों के साथ मिल कर अली बाबा शुरु किया | इससे पहले उनके कोई टेक बेग्राउन्द ही नही था उनका सिर्फ मेहनत ही था जो इस मुकाम तक उन्हें पहुचने में मदद किया था |
कुछ समय बाद देखते ही देखते अली बाबा चीन की सबसे बड़ी टेक कंपनी बन गई | जिससे जैक माँ देश के सबसे आमिर लोगो में सुमार हो गया | वो चीन की टेक इंडस्ट्री का चेहरा बन गया लेकिन 2020 में ऐसा क्या हुआ की वो अचानक गायब हो गए |

जैक माँ ने एक संमेलन में चीन की सरकारी बैको की आलोचना की थी उन्होंने कहा था कि चीन की कंपनिया बैको में गिरवी की दूकान जैसी सोच है चीन के बैको में नई सोच की कमी है जैक माँ ने खुले आम कहाँ था कि चीन की फैनेशियल सिस्टम इनोवेशन को नही बल्कि पुराने तरीको को अपना कर काम कर रहा है |
बस यही से उनकी मुश्किलें शुरू हो गई उसके बाद उनकी कंपनी और ग्रुप को 34.5 बिलियन डालर का IPO रद्द हो गया | इससे पहले ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टोक मार्केट लोंच होने वाला था लेकिन चीन की सरकार ने इसे रोक दिया | जिसके बाद लोग कहने लगे की सरकार जैक माँ और उसकी कंपनियों को सबक सिखाना चाहती है 5 सालो तक जैक माँ कही पर दिखाई नही दिये |
अब अचानक जैन माँ एक हाई प्रोफाइल मीटिंग में वापस दिखे | इस मीटिंग में चीन के सबसे बड़े बिजनेस लीडरो को एक साथ बुलाया गया था | जिसमे डीपसीक के फाउंडर लियाक वेन फ़ेंक, हुआ वे , बी. वाय. डी. और साउमी जैसी कंपनियों के दिग्गज CEO भी शामिल थे | चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने कहा की अब सही वक्त आय गया है कि प्रावेत कंपनिया अपनी पूरी ताकत से इनोवेट करे और ग्रोथ करे |
ये एक बड़ा बयान है पीछे कुछ सालो में प्रावेट कंपनियों में सक्त सिकंजा कसा जा रहा था | चीन के ये सब करने के पीछे चीन की गिरती अर्थव्यवस्था है चीन की अर्थव्यवस्था की गति कम हो रही है यही की प्रोपटी मार्केट क्राइस्से में है यहाँ के लोगो को नौकरिया नही मिल रही है | चीन में जो लोग यहा पर इनवेस्ट कर रहे है उनके अन्दर में दर है UAS चाइना ट्रेड वोर अमेरिका ने चीन की कई कंपनियों में प्रतिबंध लगाए थे |
जिससे चीन में चिप और AI सेक्टर में नुकशान हुआ और अभी के समय में चीन को अपनी टेक कंपनियों को मजबूत करने का समय है उसके लिए चीन को बिजनेस लीडर का साथ चाहिए | लेकिन इस बार सब कुछ पहले जितना फ्री नही होने वाला है चीन सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अब बिजनेस लीडर को राष्ट्रिय प्राथमिकताओ के हिसाब से चलना होगा |
यानि सरकार इन कंपनियों को जितनी छुट देगी उससे अधिक इन कंपनियों में निगारी में रखी जाएगी | अभी के समय में चीन में AI, सेमिकंडक्टर और हाई – टेक पर फोकस किया जार रहा है जैक माँ की वापसी इस बात का संकेत हो सकती है कि चीन अपनी टेक इंडस्ट्री को मजबूत करने चाहता है | लेकिन अपने नियमो के अनुशार, अब जैसे ही जैक माँ की वापसी की खबर फैली बाजार में हलचल मच गई और अली बाबा के शेयर ऊपर चढ़ने लगे |
न्युयोर्क में उसके शेयर 8% से अधिक के हो गए | कंपनी के शुरुआत से अब तक अली बाबा का शेयर 60% तक ऊपर बढ़ गए है | जिसके चले निवेसको को भरोसा है कि इस बार जैक माँ की कंपनी पर और बढ़ गया है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
1.Political Science pepar fourth : छत्तीसगढ़ की राजनीति एवं प्रशासन का प्रश्न पत्र 2025
3.Guru Randhawa Biography : गुरु रंधावा प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार के बारे में जानिए
4.new innovation from China : चाइना ने विकसित किया नया तकनिक जानिए
5.india japan : भारत जापान की गहरी दोस्ती ने छुडा दिया चीन का पसीना