invitation post on nude party viral in raipur | राजधानी में रायपुर न्यूड पार्टी का आयोजन
invitation post on nude party viral in raipur : कभी शांति का टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार धर्म और संस्कृति के नाम पर तनाव देखने को मिल रहा है | हाल ही में प्रदेश के कई जगहों पर विराजमान गणपति जी की मूर्ति पर आधुनिक वेशभूषा पहनाने को लेकर विवाद हुआ था | वही बजरंग दल सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनो की नजर आगामी दिनों में विराजमान होने वाली माता की मूर्तियों पर है | लेकिन इसी बिच में राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित किये जाने का मामला सामने आया है जिसे लेकर एक बाद फिर से राजधानी में बवाल चल रहा है |

invitation post on nude party viral in raipur : दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज यानि शनिवार को न्यूड पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमे शामिल होने के बाद युवक युवतियों को इन्स्टाग्राम पर आमंत्रण भजे जा रहे है | न्यूड पार्टी के आमंत्रण का पोस्टर सोशल मिडिया पर @sinful_weiter1 के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है | बताया जा रहा है की इस पार्टी में युवक युबतियो को बिना कपड़ो के आना होगा | न्यूड पार्टी का पोस्टर सामने आने के बाद पार्टी को रोकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे sp कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकत करेंगे |
invitation post on nude party viral in raipur : बता दें की युवाओं को लुभाने के लिए ऐसे पहले भी कई ऑफर बार क्लब संचालको की ओर से दिए जा चुके है | इसी साल रक्षाबंधन पर एक क्लब संचालक की और से एक पैग पर एक फ्री ऑफर दिया गया था | हालाँकि भारी बवाल के बाद क्लब संचालक ने माफ़ी मांगते हुए इस ऑफर जो रद्द कर दिया था | देखने वाली बात है की इस न्यूड पार्टी को लेकर सरकार क्या कार्रवाही करती है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
ये भी पढ़ें –
- chhattisgarh mansoon update : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज 8 से ज्यादा जिलो में होगी भरी बारिश दिन भर छाये रहेंगे बादल मौसम प्रदेश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- raipur science college maidan muder case : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मिली युवक की लाश जानिए क्या है पूरा मामला
- chhattisgarh school time table change : छत्तीसगढ़ में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- CAF candidates said why not become Naxalites : CAF अभ्यार्थी ने बोला क्यों न हम नक्सली बन जाए अमित साह जो पत्र लिखा सरेंडर करने पर सभी सुविधाए मिल रही है लेकिन अभी तक कोई नौकरी नही मिली जानिए क्या है पूरी खबर







