रायपुर में होगा इंटरनेशनल मास्टर लीग (International Master League Raipur T20 ) || भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर मुंबई तथा लखनऊ में भी खेला जायेगा इंटरनेशनल मास्टर लीग
रायपुर में भी होगा इस बार का इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 रायपुर के आलावा मुंबई और लखनऊ में भी खेला जायेगा इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्टेडियम का चयन इस बार के इंटरनेशनल मास्टर लीग T20 के लिए किया गया अगर आप भी सचिन तेंदुलकर को खेलते देखना चाहते है तो, हो जाइए तैयार इस बार का International Master League T20 रायपुर ,मुंबई और लखनऊ में खेला जायेगा मैच |
सचिन तेंदुलकर कहा की T20 की वजह से क्रिकेट को नए फैन्स मिले | क्रिकेट भारत के आलावा पूरी दुनिया में क्रिकेट के तेजी से विकास हो रहा है | लेकिन पिछले कुछ सालो में T20 क्रिकेट ने तेजी से अपनी जगह बनाई है जिससे इस खेल को नए फैन्स मिले है | एक बार फिर से नए और पुराने फैन्स को अपने दिग्गज खिलाड़ीयो को एक बार फिर खलेते हुए देखने का मौका मिलेगा |
सचिन तेंदुलकर ने कहा
सचिन तेंदुलकर ने कहा की एक खिलाड़ी कभी भी रिटायर नहीं होता वे हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है | इंटरनेशनल मास्टर लीग की वजह से आप एक बार फिर अपने पुराने दिग्गज खिलाड़ीयो को खेलते देख पायंगे | जो हमें और आपको एक बार फिर एक साथ लाने का माध्यम बन रहा है |सभी खिलाड़ी इसके लिए बहुत मेहनत करेंगे और आपको एक बार मनोरंजन का माध्यम देंगे |
सुनील गावस्कर ने कहा पुरानी याद करने का अच्छा तरीका
सुनील गावस्कर ने कहा की International Master League T20 के जरिए हम अपनी पुराणी यादे ताजा करेंगे | टी-20 ने क्रिकेट को एक नया पहचान दिया है | हम एक बार फिर लीजेंड प्लेयर को खेलते देखेंगे | इंटरनेशनल मास्टर लीग एक खेल नहीं है बल्कि पुराने यादे ताजा करने का एक अच्छा माध्यम है |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel | |
Follow Google News |
यह भी देखे :-
1.womens t20 world cup 2024 : आज से शुरू हो रहा विमेंस t20 विश्व कप 2024 देखिये भारत-पाक का मैच कब है
4.ind vs ban test live match : भारत बनाम बांग्लादेश लाइव टेस्ट मैच रोमांच देखे