india vs pakistan asia cup 2025 | भारत vs पाकिस्तान एशिया कप 2025
india vs pakistan asia cup 2025 : कल अर्थात रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बिच में टी-20 एशिया कप का मैच खेले गया भारत ने पकिस्तान को भारतीय टीम ने 6 विकटो से रौंद डाला | इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी | भारतीय फील्डरो ने 20 ओवर्स में पाकिस्तान के 5 कैच टपका दिए | भारत के प्रीमियम फ़ास्ट बोलर जसप्रीत बुमराह में 4 ओवर की गेंदबाजी में 45 रन दे दिए |
india vs pakistan asia cup 2025 : भारत के स्पिनर का भी जादू इस मैच में नही चल पाया कुलदीप , वरुण और अक्षर ने मिलकर मात्र एक विकेट ही ले पाए | एशिया कप के सुपर के फोर के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पारी में जो कुछ भी सही जो सकता था हुआ | इसके बावजूद भारत ने यह मुकाबला 6 विकटो से नाम किया यह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की पकिस्तान पर लगातार 7वी जीत है | बोलिंग और फील्डिंग में काफी हद तक ख़राब प्रदर्शन के बाद भी भारत ने यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया |

india vs pakistan asia cup 2025 : इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और इस मैच में भी भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नही मिलाया पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया था | और मैच के जीत को ओपरेशन सिन्दूर और पहलगाम अटैक में मारे गए लोगो की डेडीकेट कर दिया |
india vs pakistan asia cup 2025 : पाकिस्तान में पहले मैच में हाथ न मिलाने से नाराज होकर मैच रेफरी एंडी पाईक्राफ्ट को हटाने पर अड़ गयी थी | icc ने ने सिर्फ उनकी डिमांड को ख़ारिज की बल्कि इस मैच के लिए उन्हें ही मैच रेफरी मनाया | भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान ने पावरप्ले में दम दिखाने की कोशिश की | पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी की थी तब पाकिस्तानी टीम 6 ओवर में 2 विकेट खो कर 42 रन ही बना पायी थी |
लेकिन कल हुए मैच में पाकिस्तान की टीम ने पावरप्लये में शानदार खेल दिखाते हुए 6 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 52 रन बना दिए | सईब अयूब की जगह ओपनिंग करने आये फखर जमा 15 रन पर आउट हो गये | पावरप्लये में पाकिस्तान की अच्छी शुरुवात के बाद मिडिल ओवर्स में उनकी रफ़्तार कम हो गयी और अंत में पाकिस्तान ने 20 ओबर्स में 5 विकेट खोकर 171 रन बना पायी और भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया |
इसके बाद भारत की तरफ दे ओपनिंग करने आये अभिधेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के लिए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की इस मैच में शुभमन गिल 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये इसके बाद आये सूर्यकुमार यादव भी शून्य रन पर आउट हो गये इस समय एक छोट को अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाले रखा लेकिन वे 39 गेंदों पर 74 रन बना कर आउट हो गये इसके बाद आये संजू सैमसंग और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला | और तिलक वर्मा ने विनिंग शोर्ट लगा कर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिये हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- chhattisgarh mansoon update : छत्तीसगढ़ से जाते जाते भारी बरसेगा बादल प्रदेश के कई जगहों पर होगी भारी बारिश जानिए कैसा रहेगा आपके जिले के मौसम का हाल
- Employment Fair Raipur : रायपुर में लगेगा राज्य स्तरीय रोजगार मेला 10 हजार पदों पर नौकरिया देगी 114 कंपनिया
- Eow raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आबकारी और कोयला घोटाला मामले में EOW ने की बड़ी कार्यवाही प्रदेश के 10 स्थानों पर मारा छापा आगे भी कार्यवाही जारी
- chhattisgarh mansoon update today : छत्तीसगढ़ से जाते जाते भारी बरसेगा बादल मचाएगा भारी तांडव प्रदेश के कई जगहों पर होगी भारी बारिश जानिए कैसा रहेगा आपके जिले के मौसम का हाल