india vs bangladesh t-20 asia cup 2025 | भारत vs बांग्लादेश टी-20 एशिया कप 2025
india vs bangladesh t-20 asia cup 2025 : कल अर्थात बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर फोर में मुकाबला देखने को मिला | यह मैच कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम हुआ था इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों के बड़े अंतर से हराकर शान से एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया | और भारत एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है | तीसरी बार टी-20 फोर्मेट में हो रहे एशिया कप में भारत ने दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है | हम आपको बता के की भारत पिछली बार हुई एशिया कप की विजेता टीम है |
india vs bangladesh t-20 asia cup 2025 : कल हुए भारत और बांग्लादेश के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया | भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट खो कर 168 रन बनाये थे और बांग्लादेश को 169 रनों का लक्ष्य दिया था | जिसमे सबसे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बनाये उसने 37 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली | हार्दिक पांडिया ने इस मैच में 29 गेंदों पर 38 रनों की सूझ बुझ वाली पारी खेली वही दुसरे ओपनर शुभमन गिल ने 29 रनों की पारी खेली |

india vs bangladesh t-20 asia cup 2025 : बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने 3 ओवर्स की गेंदबाजी में 27 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किये वही टी.सकीब , रहमान , और सैफुद्दीन को एक एक विकेट मिले | बांग्लादेश 169 के स्कोर चेस करते हुए 127 रन पर ही आल आउट हो गयी बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैफ हसन ने बनाए उसने 51 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली | परवेज हुसैन ने 19 गेंदों पर 21 रन इनके अलावा बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का भी अकड़ा पार नही किया |
india vs bangladesh t-20 asia cup 2025 : भारत की तरफ सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया , वही जसप्रीत बुमरह , ने 4 ओवर्स ने 18 देकर 2 विकेट अपने नाम किये , वरुण चक्रवर्ती ने भी 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये | वही अक्षर और तिलक वर्मा को भी एक एक विकेट मिले | भारत को अगर फ़ाइनल जीतना है अपनी फील्डिंग पर विशेष ध्यान देना होगा क्युकी भारत एशिया कप 2025 में अबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम है | कल के पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने क्रमशः 5 और 4 महत्वपूर्ण कैच छोड़े थे |
इसी तरह की महत्वपुर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- cg mansoon report today : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जिलो में होगी भारी बारिश प्रदेश मौसम विभाग ने तेज आंधी तूफ़ान की दी चेतावनी जानिए कैसे रहेगा अपके इलाके के मौसम का हाल
- shardiya navaratri 2025 3rd day pooja : शारदीय नवरात्री का आज तीसरा दिन आज जाने माँ चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना की विधि और मुहूर्त , मंत्र
- cg weather report today : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलो में सुबह से बरस रहे है बादल जाते जाते प्रदेश में तांडव मचा रहा है मानसून मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जानिए कैसा है आपके इलाके का हाल
- shardiya navratri 2025 2nd day pooja : आज शारदीय नवरात्री 2025 का दूसरा दिन माँ ब्रम्ह्चारिणी की कृपा से खुलते है भाग्य के द्वार जानिए उनकी पूजा विधि मन्त्र की पूरी जानकारी