India Pakistan controversy news : पाकिस्तान के नेता दे रहे भारत को धमकी जवाब में भारत ने कहा जुबान पर काबू रखें वरना होगा बुरा हाल
World News : एक कहावत से शुरू करते है वो कहते है न कुत्ते को चाहे जितना सीधा कर लो उसकी पूंछ टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है (शब्दों में ज्यादा ध्यान न दे ) |
Pakistan controversy Statement news : यही पाकिस्तान कर रहा है | भारत , पाकिस्तान को इतना सबक सिखाता है लेकिन पाक कभी नहीं सुधरता है उल्टा वह और भौंकता है | जिस प्रकार अभी उसके नेता भारत को धमकी (India Pakistan controversy news) दे रहे है | लेकिन भारत डरने वालो में से नहीं जबकि लड़ने वालो में से है |

पाक के विवादित बयान
India Pakistan controversy news : हाल ही में पाकिस्तान के कुछ बड़े नेताओ (India Pakistan controversy news 2025 ) जिनमे प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख,विदेश मंत्री ने भारत को लेकर विवादित बयान दिए है | जिसमे पाक नेताओ ने भारत को लेकर कुछ धमकी भरे बयान दिए है जिनमे पानी रोकने को लेकर है | जब से भारत-पाक के बिच युद्ध शुरू हुआ था तब से सिन्धु के पानी को बंद कर दिया था जिससे पाकिस्तान में पानी की किल्लत हो गयी थी |

भारत का जवाब
India Pakistan controversy : इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान के नेताओं को अपनी जुबान पर लगाम लगाने की सलाह दी है | विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया की पाकिस्तान के नेता भारत के खिलाफ गैर-जिम्मेदार और युद्ध भड़काने वाले बयान दे रहे है जो की सही नहीं है | विदेश मंत्रालय प्रवक्ता जायसवाल ने कहा की पाकिस्तानी नेता अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रहे है |
Statement Of India : पाकिस्तानी नेताओ को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए | अगर उन्होंने कोई गलत कदम उठाया तो इसका जवाब कठोरता के साथ दिया जायेगा और नतीजा बहुत बुरा होगा | सिन्धु जल समझौते के निलंबन को लेकर भारत के खिलाफ धमकी भरे बयान दिए जा रहे है |
जायसवाल ने क्या कहा
जायसवाल ने सिंधु जल समझौते को लेकर मध्यस्थता न्यायालय की वैधता पर कहा कि भारत मध्यस्थता न्यायालय की न तो कानूनी मान्यता है, न वैध, और न ही इसे कोई अधिकार है | इसलिए इसके फैसले निर्णायक नहीं है |
जायसवाल ने समझौते को लेकर पाकिस्तान द्वारा किये जाने वाले दावे को भी ख़ारिज किया और कहा की सिंधु जल संधि भारत सरकार के फैसले के कारण स्थगित किया गया है | ये कदम पाकिस्तान के पहलगाम हमले सहित सीमा पार आतंकवाद को लगातार बढ़ाने के जवाब में उठाया गया था जो की सही है |
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-