India Corrupt Engineer : काली कमाई से बना डाला एमपी में मिनी मालद्विप भ्रष्टाचार का ऐसा राज जान कर आप भी हो जाएगे हैरान
India Corrupt Engineer : अपने इससे पहले एक से बढ़ कर एक बहुत ही भ्रष्ट नेताओ के बारे में सुना होगा लेकिन ये उससे भी ऊपर का है किसी ने अपनी काली कमाई से बंगला बनाया तो किसी ने अपनी कंपनी बनाई तो किसी ने जमीन जैहजात खरीदी, किसी ने अपनी काली कमाई को विदेशो में निवेश किया और जब उन पर कार्यवाही का डर हुआ तो काली कमाई ( black money) के पैसो को अपने छतो से उड़ा दिया |
पटना में भ्रष्टाचार
पटना में तो एक भ्रष्ट इंजीनियर की पत्नी ने तो नोटों के गड्डियो को जला तक दिया | ये पैसा हर वो आदमी का है जिन्होंने अपना टैक्स सही समय में भरा है ये वो पैसा है तो हर आम आदमी सामान खरीदते समय सरकार को टैक्स के रूप में देता है भारत में इतना भ्रष्टाचार (Corruption) होने के बाद भी सही तरीके से भ्रष्टाचारियो पर कारवाही नही होता है भारत के सरकार को यह सझना चाहिए की ये पैसा आम लोगो का है उन्हा सही से उपयोग होना चाहिए न की भ्रष्ट लोगो के जेब में जाए |
मिनी मालद्विप
आज हम जीस भ्रष्ट अधिकारी के बारे में बात करने वाले है ये भ्रष्टाचार (Corruption ) के पैसो से वो काम कर रहा था जिसकी सिर्फ कल्पना ही कि जा सकती है या हम इसे सिर्फ फिल्मो में ही देख सकते है ये भ्रष्ट अधिकारी अपनी काली कमाई (black money )से मध्यप्रदेश में ही मिनी मालद्विप बना रहा था | कला साम्राज्य खड़ा करने वाले उस भ्रष्ट नेता का नाम गोविंद प्रसाद मेहरा PWD के पूर्व चीफइंजीनियर के पद पर रहे है फरवरी 2024 में रिटार्ड लेकिन अपनी नौकरी करते हुए मेहरा ने भ्रष्टाचार (Corruption ) से जो काली कमाई (black money) की इसमें वह नर्मदापुरंम रिजोट में है |

ये रिजोट रिटार्ड इंजीनियर गोविंग प्रसाद मेहरा का है इसे ही मिनी मालद्विप कहा जा रहा है क्योकि 100 एकड़ के इस रिजोट में तालाब के किनारे एक लाइन में कॉटेज बनाए गए है और कुछ कॉटेज बन रहे है एक शानदार घर तो तालाब के अन्दर ही बना हुआ है तालाब के चारो तरफ हरियाली है सुहागपुर तहसील के सैनी गाँव में मिनी मालद्विप है |
उसमे दो बड़े तलाव के किनारे 7 कॉटेज बन कर तैयार है जबकि अभी वहा पर 32 कॉटेजो का निर्माण जारी है यहाँ पर 17 टन शहद रखा हुआ था 6 ट्रेक्टर खड़े हुए थे खेती करने के लिए महगी महगी मशीने रखी हुई थी इस रिसोर्ट में 2 मछली पालन केद्र दो गौसाला जीस तरह से ये रिजोर्ट का निर्माण किया है उसकी भव्यता देख कर ही इसे मिनी मालद्विप कहा जा रहा है |
रिटायर चीफ इंजीनियर
20 महीने पहले रिटायर हुए चीफ इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगा है लोक आयुक्त के टीम ने भोपाल और नर्मदापुरंम के उसके चार ठिकानों में छापेमारी की इसी दौरान नर्मदापुरंम में मिनी मालद्विप दिखाई दिया | इसके अलावा भोपाल में जब काग जात की जाच परताल किया गया तो वहा से नोटों की गड्डी मिला, बहुत से गहने मिले इसके साथ में एक कंपनी के पाट्नर सीप की भी कागजात मिली भोपाल में एक केटी इंडस्ट्री है जहा पर पी.वी.सी. पाइप बनता है |
इसमें गोविंद मेहरा का बेटा रोहित मेहरा पार्टनर है वहा से मशीग़ और लाखो का सामान भी बारामत हुआ | भोपाल में अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान करीब 36 लाख रूपए मिली इसके साथ साढ़े 3 करोड़ रूपए से अधिक की ज्वेलरी मिली है 65 लाख रूपए के फिक्स डिपोजिट की रसीद मिली है | इसके साथ ही 60 लाख रूपए की अन्य संपत्ति भी बारामत किया गया है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाइट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
3. Chenai Power Plant Accident : चेन्नई पावर प्लांट हादसे ने ले ली कई मजदूरों की जान मच गई चीख पुकार
4. Sonam Wangchuk Arrest News Today : सोनम वांगचुक क्या सच में गिरफ्तार हुए हैं या सिर्फ़ हिरासत में ?
5. Gyan Bharatam Mission Explained : ज्ञान भारतम मिशन क्या है और यह मिशन किस पर आधारित है जानिए