Table of Contents
Toggleind vs sa 1st t20 : भारत ने जीता पहला t20 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बिच होने वाली टेस्ट सीरिज के बारे में तो आप जानते ही होंगे की कैसे भारत को इसमें करारी हार का सामना करना पड़ा | इससे भारत की बैटिंग पर सवाल खड़े होने लगे तीसरे मैच में जहाँ चेस करना आसान था सिर्फ 148 रन बनाए थे वहां भी भारतीय बैटिंग असफल रही और मैच हार गए और सीरिज न्यूजीलैंड ने 3-0 से अपने नाम कर लिए | इस हार से भारत की WTC के लिए राह और कठिन हो गयी है |
अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले बोर्डर गावस्कर ट्राफी में करीब 4 मैच तो जितने ही होंगे | 5 टेस्ट मैचो की सीरिज भारत ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलेगा | भारत अगर 4 मैच ऑस्ट्रेलिया से जीत लेता है तो फाइनल का टिकट पक्का हो जायेगा नहीं तो दूसरी टीमो पर निर्भर रहना पड़ सकता है |
ind vs sa 1st t20 : अब टेस्ट मैच के बाद भारत की अगली सीरिज शुरू होने वाली है साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो की t20 सीरिज | भारत बनाम साउथ अफ्रीका (ind vs sa) के बिच 4 t20 मैचो की सीरिज होनी है और ये सभी मैच (ind vs sa t20 series ) साउथ अफ्रीका में ही होंगे | इस सीरिज का पहला मैच 8 नवम्बर को हो रहा है और यह मैच रात 8:30 को शुरू होगा | इस सीरिज के सभी मैच जिओसिनेमा और स्पोर्ट्स 18 तथा DD स्पोर्ट्स पर देख सकते है |
भारत ने पहला t20 मैच बड़े ह आसानी से जीते लिए | भारत ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और इस मैच को 61 रन से जीते | भारत ने इसमें पहले बैटिंग करते हुए 208 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये और चेस करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 147 रन बना सकी और टीम आल आउट ही गयी |
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (ind vs sa ) के बिच होने वाले इस सीरिज में भारत के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया है ताकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट में अच्छे से खेल सके |इस सीरिज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है | आइये देखते है इस सीरिज के लिए भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम की लिस्ट |
भारतीय t20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, विजय कुमार, और यश दयाल |
साउथ अफ्रीका टीम
एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनिल बार्टमैन , गेराल्ड कोएट्जी, फरेरा, रिजा हेंड्रिक्स, मार्को जॉन्सन, हेनरिक क्लासेन, क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मंपोग्वाना, नकबा पीटर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स |
भारत का प्लेयिंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान
ऐसे खेल से जुडी और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी देखे :-
2.Nobel Winners 2024 : देखिये नोबेल पुरस्कार 2024 में किन किन लोगो को मिलेगा पूरी जानकारी
4.age of heart : जानिए दिल की उम्र कितनी होती है और कैसे आपका दिल धीरे धीरे बुढा होता चला जाता है