sujhaw24.com

ind vs nz 3rd test : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बिच 1 नवम्बर से खेला जायेगा तीसरा टेस्ट मैच देखिये टीम का प्लेयिंग 11 और पूरा शेड्यूल

ind vs nz 3rd test
ind vs nz 3rd test

ind vs nz 3rd test : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बिच 1 नवम्बर से खेला जायेगा तीसरा टेस्ट मैच

 

भारत बनाम न्यूजीलैंड (ind vs nz) के बिच 3 टेस्ट मैचो की एक सीरिज खेला जायेगा और यह मैच भारत में होंगे | और इस टेस्ट मैच की सीरिज 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है | भारत ने बांग्लादेश को हराकर अब चाहेगी की वह न्यूजीलैंड से भी सभी मैच जीते और WTC के फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ले |

ind vs nz 2nd test  : भारत ने जिस प्रकार से अपना पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के साथ हारा उसके बाद लगा की दुसरे में बेहतर वापसी के साथ लौटेंगे लेकिन दुसरे टेस्ट मैच में भी भारत ने ख़राब बैटिंग की और मैच हार गए | न्यूजीलैंड ने पहली इनिंग में 159 और दूसरी में 255 रन बनाये जवाब में भारत ने अपनी पहली इनिंग में 156 रन और दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी और 113 रन से मैच हार गयी | भारत की बल्लेबाजी नाकाम रही और भारत ने यह सीरिज अपने हाथ से गँवा दिए |

ind vs nz 2nd test
ind vs nz 2nd test

 

अब भारत को WTC फाइनल में पहुँचने के लिए या अपनी टिकट पक्की करने के लिए लगभग जितने भी मैच बचे है वो सभी जितने होंगे | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचो की सीरिज खेलनी है जिसमे से भारत को 3 जितने ही होंगे और अभी न्यूजीलैंड के साथ एक मैच बचा है उसे भी जितने ही होंगे | इस लिहाज से देखा जाये तो भारत के लिए अब सभी मैच बहुते महत्वपूर्ण हो गए |

ind vs nz 3rd test  : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बिच तीसरा टेस्ट मैच (ind vs nz 3rd test ) 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक खेला जायेगा | यह मैच (ind vs nz 3rd test ) इस सीरिज का अंतिम मैच होगा और यह वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जायेगा | मैच 9:30 AM से शुरू होगा | यह मैच (ind vs nz 3rd test ) भारत के लिए बहुत अहम होने वाला है अगर यहाँ से भारत एक भी मैच हारता है तो आगे की राह और अधिक मुस्किल होगी WTC फाइनल के लिए |

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज शेड्यूल

 

पहला मैच – 16-20 अक्टूबर – 9:30 am – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

दूसरा मैच – 24-28 अक्टूबर – 9:30 am – महाराष्ट्र स्टेडियम

तीसरा मैच – 1-5 नवम्बर – 9:30 am – वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

भारत बनाम न्यूजीलैंड (ind vs nz) के बिच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा | इस पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया | भारत ने अपने पहले इनिंग में बस 46 रन बनाये और पुरे विकेट खो दिए और यही से न्यूजीलैंड के लिए टर्निंग पॉइंट बन गया | अब बारी है दुसरे टेस्ट मैच की जो 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक खेला जायेगा | अब इधर भारत को सभी मैच जितने होंगे तभी WTC फाइनल के लिए टिकट पक्की होगी |

भारत का स्क्वाड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल . राहुल , सरफराज खान , शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रिषभ पन्त, आकाश दीप , हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा , वाशिंगटन सुन्दर

न्यूजीलैंड का स्क्वाड

 

डेवोन कॉनवे , केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकेल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर , रचिन्न रविन्द्र , टॉम ब्लंदेल, टॉम लाथम, अजाज पटेल, बेन सियर्स, जैकब , मैट हेनरी, टीम सौदी, विल रौर्क

भारत के प्लेयिंग 11

 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल /सरफराज खान , ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज /कुलदीप यादव / वाशिंगटन सुन्दर

ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और नए नए अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2
Follow Google News Google News icon.svg

यह भी पढ़े :-

1.women t20 world cup 2024 winner : महिला t20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब पहली बार न्यूजीलैंड ने जीता देखिये पूरी खबर

2.Rafael Nadal Retirement : टेनिस के स्टार खिलाड़ी स्पेनिस प्लेयर राफेल नडाल का टेनिस से सन्यास देखिये पूरी खबर

3.International Master League Raipur T20 |  रायपुर में होगा इंटरनेशनल मास्टर लीग : भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर मुंबई तथा लखनऊ में भी खेला जायेगा इंटरनेशनल मास्टर लीग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top