Ind VS Eng 5th test match result : भारत और इंग्लैण्ड के बिच पांचवे टेस्ट में रोमांचक मोड़ पर भारत ने मारी बाजी नामुमकिन जीत को मुमकिन में किया तब्दील
Ind VS Eng 5th test match : भारत और इंग्लैण्ड (ind vs eng ) के बिच 5 टेस्ट मैचो की सीरिज (ind vs eng test series 2025) समाप्त हो गयी है | पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बिच खेला गया | यह मैच रोमांचक मोड़ पर आकर समाप्त हुआ और इस मैच से यह सिख मिली की हमें अंतिम क्षणों तक हार नहीं माननी चाहिए | अगर मंजिल प्राप्त होने का 1 % भी चांस है तो प्रयास जारी रखना चाहिये |
Ind VS Eng 5th test match result : पांचवे टेस्ट मैच (Ind VS Eng 5th test) में भारत ने पहली इनिंग में 224 रन बनाये | उसके बाद इंग्लैण्ड ने 246 रन बनाये साथ ही दूसरी इनिंग में भारत ने 396 रन बनाये और इंग्लैण्ड की टीम रोमांचक मोड़ पर 366 रन बना पाई और भारत 6 रन से विजय हुआ | आखिरी में मोहम्मद सिराज ने विकेट लेकर भारत को विजयी दिलाया |

Ind VS Eng 5th test match result : मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के शानदार बोलिंग का नतीजा रहा की भारत अंतिम मोड़ पर आकर हार की कगार पर जीत गया | प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल इस मैच में 8 विकेट लिए और सिराज ने कुल 9 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे | साथ ही सीरिज के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट शुभमन गिल रहे | यह टेस्ट मैच (Ind VS Eng 5th test match) जितने के बाद या सीरिज 2-2 से टाई रहा | एक मैच ड्रा हुआ था |
Ind vs eng first test match
Ind vs eng test : पहले टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत पहले बैटिंग करते हुए पहली इनिंग में 471 रन बनाये और इंग्लैण्ड ने पहली ने पहली इनिंग में 465 रन बनाये | दूसरी इनिंग में भारत 364 रन और इंग्लैण्ड ने 373 रन बनाकर चेस कर दिए और मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिए |
Ind vs eng second test match
भारत और इंग्लैण्ड के बिच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में 2-6 जुलाई के बिच खेला गया | इसमें इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और पहली इनिंग में बैटिंग करते हुए भारत ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया | जवाब में इंग्लैण्ड की टीम ने पहली इनिंग में 407 रन बनाये | इसमें भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट लिए और आकाश दीप ने 4 विकेट लिया |
दूसरी इनिंग में भारत ने 427 रन 6 विकेट पर घोषित किये और इंग्लैण्ड सबसे बड़ा लक्ष्य 608 रन का दिया | चेस करते हुए इंग्लैण्ड की टीम 336 रन से हार गयी जो की अब तक की सबसे बड़ी जीत भारत की इंग्लैण्ड पर है वो भी उनकी सरजमीन पर | इससे भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये | इसी के साथ दोनों टीमे एक-एक जीत के साथ टाई पर है |
Ind vs eng third test match
भारत बनाम इंग्लैण्ड के बिच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा | इंग्लैण्ड इस मैच को 22 रन से अपने नाम कर लिए | अब इस सीरिज में इंग्लैण्ड 2-1 के साथ आगे है | तीसरे मुकाबले में इंग्लैण्ड के टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया | इंग्लैण्ड अपनी पहली पारी में 387 रन बना पाई | वही भारत भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये |
लेकिन दूसरी इनिंग में इंग्लैण्ड की टीम ने 192 रन बनाये और भारत को 193 रन का टारगेट दिए | जवाब में भारत 170 रन ही बना सका | दुसरे इनिंग में भारत की बैटिंग बहुत ख़राब थी जिस वजह से हार का सामना करना पड़ा | इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बेन स्टोक रहे | सीरिज का अगला मुकाबला याने की 4 टेस्ट मैच 23-27 जुलाई 2025 को खेला जायेगा |
Ind vs eng 4th test match
भारत और इंग्लैण्ड के बिच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रा हो गया | इस मैच में भारत हारते-हारते बचा है | यह भारत के लिए अच्छी खबर है | इस टेस्ट मुकाबले में इंग्लैण्ड जीत से बस कुछ ही दुरी पर था लेकिन हमारे बल्लेबाजो ने संयम से काम लिया और अंत तक बैटिंग करते है , जिससे यह मैच ड्रा हुआ | इस टेस्ट में इंग्लैण्ड २-1 से आगे है | पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से खेला जायेगा |
चौथे टेस्ट में इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी | भारत पहली इनिंग में 358 रन बनाया और इंग्लैण्ड ने पहली ही इनिंग में विशाल स्कोर 669 रन बना लिया | जवाब में भारत ने दूसरी इनिंग में 425 रन 4 विकेट खोकर बनाये और समय समाप्त हुआ जिससे यह मैच ड्रा रहा | इंग्लैण्ड की ओर से जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतक लगाया वाही भारत की ओर से शुभमन, जडेजा और वाशिंगटन ने शतक लगाया |
इस बार की प्लेयिंग 11 में कई बदलाव देखने को मिले | क्योंकि कई प्लेयर चोटिल हुए जिसमे नितीश रेड्डी , करुण नायर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, और रिषभ पन्त भी रिटायर हर्ट हुए | चौथे टेस्ट मैच में साईं सुदर्शन, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया |
Ind vs eng test series 2025
भारत बनाम इंग्लैण्ड टेस्ट सीरिज (ind vs eng test series 2025) का आगाज 20 जून से शुरू हो गया है | 5 टेस्ट मैचो की श्रृंखला दोनों के बिच खेली जाएगी | भारत इसमें इंग्लैड दौरे पर है | इस सीरिज के साथ भारत का WTC 2027 साइकल भी शुरू हो जायेगा | इस सीरिज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर रखा गया है | इसी के साथ भारत का पहला मैच हेडिंग्ले लीड्स में खेला गया जिसमे भारत को हार को सामना कारण पड़ा |भारत बनाम इंग्लैण्ड के बिच 5 टेस्ट मैचो की यह श्रृंखला 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त 2025 तक चलेगी |
भारत बनाम इंग्लैण्ड टेस्ट मैच शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 -24 जून 2025 – हेडिंग्ले लीड्स मैदान इंग्लैड – समय (3:30 pm)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 – 6 जुलाई 2025 – एजबेस्टन इंग्लैण्ड – समय (3:30 pm)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 – 14 जुलाई 2025 – लॉर्ड्स मैदान इंग्लैण्ड -समय (3:30 pm)
चौथा टेस्ट मैच – 23-27 जुलाई 2025 -ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट मैदान इंग्लैण्ड – समय (3:30 pm )
पांचवा टेस्ट मैच – 31- 4 अगस्त 2025 – द ओवल इंग्लैण्ड – समय (3:30 pm)
भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान) ,साईं सुदर्शन , केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर , रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर ),प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
इंग्लैण्ड का स्क्वाड
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जैक क्रावली , क्रिस वोक्स, ओली पॉप (कप्तान) ,जेमी स्मिथ (विकेटकीपर ),जैकब बेथल , जेमी ओवरटन , जोश टंग,गट एटकिन्शन
ऐसे ही खेल से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-