Monday, March 31

ind vs aus 1st test : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत 

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच 22 नवम्बर से 5 टेस्ट मैचो की एक सीरिज शुरू हो रहा है जिसका नाम है बोर्डर-गावस्कर ट्राफी | पुरे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इस सीरिज का इन्तेजार था क्योंकि यह सीरिज बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस सीरिज से ही तय होगा की भारत WTC फाइनल खेल पायेगा की नहीं यही लास्ट सीरिज है जिससे भारत WTC फाइनल में पहुँच सकता है |

इसलिए भारत को यह सीरिज अपने नाम करनी होगी वो भी 4-1 के बड़े अंतर से जितना ही होगा क्योंकि भारत अपनी पिछली सीरज जो न्यूजीलैंड के साथ था वो हार गए | न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचो की सीरिज थी जिसमे भारत उसमे 3 मैच हार गए और WTC फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की नहीं कर सके | इसलिए अब यह सीरिज बेहद अहम हो जाता है |

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच पहला टेस्ट 22 नवम्बर से खेला गया और 4 दिन के भीतर यह मैच समाप्त हो गया | इस पहले टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और सीरिज में 1-0 की बढ़त अपने नाम किये | इस टेस्ट में मैच जहाँ लग रहा था बिल्कुल भी रन नहीं बनेंगे वही दूसरी इनिंग में भारतीय बैटर ने अपना दमखम दिखाया और भारत का टारगेट 534 रन ले गए | इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम बैटिंग करने आई और सभी बैटर धरासायी हो गए | इस प्रकार भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीते |

इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बुमराह रहे जिन्होंने कुल 8 विकेट लिए और 8 रन बनाये | इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 161 रन बनाये , राहुल ने 77 रन बनाया और फिर विराट कोहली ने अपना 30 वां शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाये | अब दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर के बिच खेला जायेगा |

 

jaiswal an virat kohli century

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच यह सीरिज 22 नवम्बर से शुरू हो रहा है | और यह सीरिज 7 जनवरी 2025 को ख़तम होगा | यह सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में होंगे | इसलिए सभी मैच का समय ऑस्ट्रेलिया के अनुसार होगा और भारत में आप सुबह से ही मैच का आनंद ले पाएंगे |

पहला टेस्ट – 22 से 26 नवम्बर – ओपटस स्टेडियम – 7:50 AM

दुसरा टेस्ट – 6 से 10 दिसंबर – एडिलेड ओवल – 9:20 AM

तीसरा टेस्ट – 14 से 18 दिसंबर – द गाबा स्टेडियम – 5:50 AM

चौथा टेस्ट – 26 से 30 दिसंबर – मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – 5 :00 AM

पांचवा टेस्ट – 3 से 7 जनवरी – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड – 5:00 AM

भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पड्डीकल, सरफराज खान, अभिमन्यु इश्वरण , नितीश कुमार रेड्डी , रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रिषभ पन्त (विकेटकीपर), आकाश दीप, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा |

ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), मार्नुस लाबुशेन , स्टीव स्मिथ , ट्रेविस हेड , उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, अलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), जोश हेजलवूड , मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड |

तो क्रिकेट प्रेमियों हो जाइये तैयार भारत को चीयरअप करने के लिए 1 महीने से अधिक चलने वाले इस सीरिज में भारत को सपोर्ट करने और WTC फाइनल तक पहुचाना है | अब भारतीय खिलाडियों के ऊपर है की वे किस प्रकार खेल दिखाते है और कितना बेहतर प्रदर्शन कर WTC फाइनल का टिकट पक्का करते है | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे |

ind vs aus 1st test : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत बुमराह,कोहली,और यशस्वी का कमाल देखिये पूरी खबर

Join WhatsApp GroupJoin Whatsapp Channel
Join Telegram Channelind vs aus 1st test : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बिच हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत बुमराह,कोहली,और यशस्वी का कमाल देखिये पूरी खबर

 

यह भी देखे :-

1.Delhi Air Pollution : भारत की राजधानी दिल्ली में सांस भी लेना हुआ कठिन सिगरेट के धुंए से ज्यादा वहां की ख़राब हवा जानिए पूरी खबर

2.Sanjiv Khanna chief justice of India : संजीव खन्ना बने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश देखिये पूरी जानकारी

3.Ayushman Bharat Scheme Implemented : आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 से अधिक उम्र के लोगो का अब होगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

Share.

sujhaw24.com best news website.sujhaw24 provide Hindi news, hindi samachar, Hindi breaking news, today news, India news, world hindi news

Leave A Reply