HSRP Number Plate Online Apply : नया नंबर प्लेट के लिए कैसे ऑनलाइन बुकिंग करे देखिये पूरा
High Security Registration Plate : छत्तीसगढ़ में HSRP नंबर प्लेट (HSRP Number Plate ) लगाने का आदेश सरकार द्बारा दिया गया है | इसके तहत छत्तीसगढ़ में नए नंबर प्लेट (HSRP) लगाने का काम तेजी के साथ चल रहा है | लेकिन इसके विपरीत कई दिक्कते भी आ रही है की वे इसके लिए ऑनलाइन बुक कैसे करे , नंबर कैसे अपडेट करे | इसी समस्या को देखते हुए हम आपको एक-एक स्टेप बताएँगे जिससे आप अपने गाडी के लिए HSRP नंबर प्लेट बुक (HSRP Number Plate Online Apply ) कर सके |
HSRP Number Plate Online Apply : सबसे पहले आपके पास RC बुक, आधार कार्ड और आधार कार्ड में जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए | यह नंबर प्लेट 2019 से पहले जितने भी वहां है उनमे लगाया जा रहा है और उन पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है | अगर HSRP नंबर प्लेट नही लगते है तो इसके लिए जुर्माने का भी प्रावधान है | जैसे दो और तीन पहिया वाहनों के लिए 1000 , चार पहिया वाहनों के लिए 2000 और भारी वाहनों के लिए 3000 रुपये चालान है |
मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे
- सबसे पहले आपको parivahan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा
- उसके बाद अन्दर एंटर करने के बाद ऑनलाइन सर्विस (online service ) पर क्लीक करे
- उसके बाद उसमे वेहिकल रिलेटेड सर्विस (vehicle related service ) पर क्लिक करे
- उसके बाद सेलेक्ट राज्य (select state name ) नाम में छत्तीसगढ़ पर क्लिक करे
- उसके बाद अपना RTO सेलेक्ट करे या अपना गाड़ी नंबर डालकर आगे proceed पर क्लिक करे
- उसके बाद ऑनलाइन सर्विस ओपन होगा जिसमे निचे में मोबाइल नंबर अपडेट ( आधार बेस) दिखेगा उस पर क्लिक करे
- फिर गाडी नंबर और RC के चेसिस नंबर डालकर आगे बढे
- उसके बाद आपका डिटेल्स ओपन हो जायेगा उसमे फिर आधार नंबर डालकर OTP आएगा फिर OTP डालकर आगे प्रोसेस करेंगे उसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हो डालेंगे फिर अपडेट पर क्लिक करेंगे तो अपडेट हो जायेगा |


HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे : HSRP Online Book
1.सबसे पहले cgtransport.gov.in पोर्टल पर जाना होगा
2.उसके बाद HSRP ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लीक करे
3.उसके बाद अपना RTO सेलेक्ट करे
4.उसके बाद राज्य का चयन करे
5.उसके बाद ऑर्डर HSRP पर क्लिक करे
6.उसके बाद अपने RC के अनुसार चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर , इंजन नंबर और मोबाइल नंबर भरकर वैलिडेट पर क्लिक करे और आगे बढे
7. उसके बाद आप अपने नजदीक के नंबर प्लेट स्टोर चुने उसके बाद उसमे एक तारीख पर क्लिक करे अपने अनुसार
8. फिर ऑनलाइन 370 रुपये पेमेंट करके उसका प्रिंट निकाल ले और जिस दिन का समय उसमे लिखा गया है उस दिन आप गाडी लेकर वहां जायेंगे फिर आपका नंबर लग जायेगा |

ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
2.Chhattisgarh Saur Energy : छत्तीसगढ़ बनेगा सौर ऊर्जा का नया हब