High Speed Internet Use Without Network : अब बिना किसी नेटवर्क के सीधे सैटेलाईट कनेक्टिविटी से चला पाएंगे हाई स्पीड इन्टरनेट एलोन मस्क की कंपनी बना रही चिपसेट
आज हर कोई हाई स्पीड इन्टरनेट (High Speed Internet) से परेशान है | खासकर भारतीय लोग (Just Kidding) , लेकिन यह सच से परे नहीं | रात होते ही इन्टरनेट स्लो की समस्या देखने को मिलती है | अब इस समस्या का समाधान होने वाला है लेकिन इसमें कुछ साल लग सकते है | हालाँकि इससे पहले इन्टरनेट स्लो की समस्या जल्द खत्म हो जाये |
High Speed Internet Use Without Network : लेकिन अगर क्या हो जब आपका मोबाइल बिना किसी नेटवर्क( Internet Use Without Network) के हाई स्पीड इन्टरनेट से चले | यही होने वाला है | एलान मस्क (Elon musk) की कंपनी स्पेसएक्स (Space X) और स्टारलिंक (Star Link) मिलकर ऐसा चिपसेट बना रहे है जिससे आपका मोबाइल सीधे सैटेलाईट से कनेक्ट होगा | इससे आप बिना किसी लोकल नेटवर्क के दुनिया में कहीं भी हाई स्पीड इन्टरनेट का उपयोग कर पाएंगे |
एलान मस्क (Elon musk) ने बताया यह चिपसेट जल्द ही करीब २ साल में आने वाला है | इससे टेलिकॉम इंडस्ट्री में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे |
कैसे पहुंचेगा इंटरनेट
High Speed Internet Use Without Network : सैटेलाइट धरती के किसी भी हिस्से से बीम इंटरनेट कवरेज बनाती है | सैटेलाइट के नेटवर्क से यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट प्राप्त होता है |
अभी स्टारलिंक (Star link) किट में स्टारलिंक डिश, एक वाई-फाई राउटर, पॉवर सप्लाई केबल्स और माउंटिंग ट्राइपॉड है | हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखना पड़ेगा | iOS और एंड्रॉइड पर स्टारलिंक का एप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करेगा |

मोबाइल में लगने वाली नई चिप स्टारलिंक किट की जरूरत को खत्म करेगी | नया चिप मोबाइल को सीधे स्टारलिंक के सैटेलाइट्स से जोड़ेगा | मस्क का दावा है कि इससे आप कहीं भी, कभी भी वीडियो देख सकेंगे, गेम खेल सकेंगे और वीडियो कॉल भी कर पाएंगे |
यह चिपसेट 2027 तक आ जायेगा | इस पर अभी काम चल रहा है | ऐसे ही और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
3.Chini bachcho ki padhai : चीन ने बदली अपने बच्चो की पढाई जिससे चीन के बच्चो का विकास और बढेगा