High electricity bill complaint Chhattisgarh : 4 महीने में 40 हजार बिजली बिल छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली बिल से सब परेशान
High electricity bill complaint Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली बिल से सब परेशान जगह जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है | लोग सरकार को लेकर तंज कस रहे है की इस सरकार में अब 4 महीने में 40 हजार बिजली बिल आएगा | यह तक की वे कह रहे है की ये तो अभी शुरुवात है अभी तो आगे और बहुत कुछ होगा | सायं सरकार लगातार बिजली बिल में बढ़ोतरी से लोग परेशान हो गए है | हर जगह धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहा है आखिर बिजली बिल के बढ़ने के क्या कारण ओ सकते है आइए जानते है ?
छत्तीसगढ़ में अचानक से बिजली बिल बढ़ने के कारण ?
Chhattisgarh bijli bill latest news : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते बिजली बिल को लेकर लोगों की शिकायत देखने को मिल रही है | आखिर कुछ ही दिनों में ऐसा क्या हो गया की बिजली बिल में इतनी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है | इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण हो सकते है –
- पीएम सूर्यघर योजना का उपयोग सभी करें |
- सोलर बिजली की ओर बढ़े और प्रदूषण कम हो |
- पिछले बिजली बिल हाफ योजना में नुकसान की भरपाई |
- सरकार बिजली बिल बढ़ा रही है ताकि लोग पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर लगाने के लिए मजबूर हो |
ये कारण हो सकते है लेकिन जहाँ लोगों के पास बिजली बिल चुकाने तक का पैसा नहीं है वे कैसे पीएम सूर्यघर योजना के तहत एक साथ पैसा खर्च करें |
छत्तीसगढ़ में बढ़े बिजली बिल से जगह जगह प्रदर्शन
Chhattisgarh Bijli Pill increase Protest : कुछ दिनों में हमें कई जगह बढ़े बिजली बिल को लेकर छत्तीसगढ़ में जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिला है | और लगातार इसको लेकर ख़बरे आ रही है | कहीं 4 हजार तो कहीं 40 हजार जिसकी वजह से लोग बिजली विभाग में जा जाकर प्रदर्शन कर रहे है | महिलाएं कह रही है की महतारी वंदन योजना का पैसा वापस ले लो लेकिन बिजली बिल कम करों | जितना सरकार पैसा दे रही है उसे ज्यादा छीन ले रही है |
View this post on Instagram
पीएम सूर्यघर योजना के लिए सोलर लगाने को मजबूर
Chhattisgarh bijli bill protest latest news : छत्तीसगढ़ में अचानक से बिजली बिल बढ़ने का सबसे बड़ा कारण अभी यही दिखाई दे रहा है | बिजली बिल को इसी वजह से हो सकता है की जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है ताकि लोग पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर लगने को मजबूर हो | इस पर आपकी क्या राय है ज़रुर बताएं |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.Chhattisgarh Raipur News : कमल विहार सेक्टर-12 में धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार (Sex Racket) का खेल