Haryana Crime story : class Teacher ने 12th के लड़के से बनाया संबंध, टीचर ने ट्यूशन के बहाने बुलाती थी घर में
Haryana Crime story : रेवाड़ी के रहने वाले एक नाबालिक छात्र से दुष्कर्म मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है इस मामले के आरोपी महिला टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है महिला टीचर की गिरफ्तारी की ये तस्वीर भी सामने आई है जिसमे वे अपना चहरा ढक रखी है और पुलिस के गाड़ी में बैठती हुई दिखाई दे रही है |
40 साल की टीचर बनी आरोपी
ये पूरा मामला गुरुग्राम के नामी स्कूल से जुडा हुआ है आरोपी महिला टीचर करीब 40 साल की है जिसकी सादी हो गई है और मूल रूप से चरखी दादरी की रहने वाली है जिस छात्र के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है वो रेवाड़ी का रहने वाला है जिस समय उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटी तब वो नाबालिक था |
छात्र के साथ शारीरिक संबध
छात्र 12वी में पढाई करता था और आरोपी टीचर 12वी क्लास की टीचर थी | आरोपी टीचर ने पहली बार छात्र को क्लास वर्क के नाम पर अपनी घर में बुलाया जब छात्र महिला टीचर के घर में पंहुचा तो टीचर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए | पहली बार संबंध बनाने के बाद महिला टीचर उसके साथ अब बार बार संबंध बनाने लगी और उसके साथ दुष्कर्म करने लगी |

महिला टीचर को डर था कही घर पर वो पकड़ी न जाए इस लिए अब वो छात्र को होटल ले जाने लगी, अलग अलग होटलों में भी अब वह महिला टीचर उस छात्र के साथ दुष्कर्म करने लगी | होटल में जब महिला रुम बुक करती थी तो छात्र को महिला अपनी रिश्तेदार बताती थी रूम का पेमेंट महिला टीचर कैस के रूप में दिया करती थी |
ताकी रूम बुक करने का ऑनलाइन साबुत न हो लगा तार महिला टीचर छात्र को परीक्षा में अच्छे नुम्बर दिलाने का लालच देती थी | इसी लालच में छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी जानकारी के अनुशार आगे चल कर पति से झगडा होने के करना महिला टीचर धारू हेडा की एक सुसायटी में अपना नया घर लिया यहाँ पर किसी अन्य के आने जाने के आशंका नही थी |
इस बात का भी डर नही था कि यहाँ किसी को कुछ बात का पता चल पाए | इस लिस महिला टीचर अब छात्र को अपने नए घर में बुलाने लगी यहाँ उसके साथ बार बार दुष्कर्म करने लगी | लम्बे समय से चल रहे इस खेल से परेशान छात्र ने एक दिन इसका विरोध किया, इसके बाद महिला टीचर को लगा की अब कही उसकी पोल न खुल जाए | महिला ने 20 जनवरी 2025 को छात्र पर ही छेड़ छाड़ का आरोप लगा दिया और पुलिस में सिकायत दे दी हलाकि इस मामले में पीड़ित छात्र को अग्रिम जमानत मिल गई जिसके बाद छात्र ने महिला टीचर की सचाई अपने घर वालो को बताया और उसने यह भी बताया कि कैसे उसने परीक्षा में अच्छे नुम्बर देने का लालच दिया गया और उसका शोषण किया गया |
छात्र के द्वारा मिला सबूत
सबूत के तौर पर छात्र द्वारा कुछ विडिओ भी मिला है जो उसने अपने पिता को दिखाई इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने 13 मार्च 2025 को इस मामले की सिकायत पुलिस में दी जिसमे उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र नाबालिक है उसकी जन्म तिथि 01/03/2007 है महिला शिक्षक ने उसका यौन शोषण किया महिला शिक्षक शैक्षणिक कार्य करवाने अपने घर पर बुलवाती थी वहा वो महिला नाबालिक छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.ocm के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.puri rath yatra 2025 : 27 जून को पूरी रथ यात्रा है जानिए क्या होता इसमें खास