sujhaw24.com

Gram Tarighat : ग्राम तरीघाट एक ऐतिहासिक गाँव जानिए इसके बारे में

Tarighat
Tarighat

Gram Tarighat : ग्राम तरीघाट

 

यह खारुन नदी के निकारे स्थित है जो की बहुत ही सुन्दर गाँव है यह ग्राम तरीघाट इतिहास के दृष्टि से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में स्थित है गाँव के सड़क के किनारे पर आपको सुन्दर सुन्दर पीपल के वृक्ष देखने को मिल जाएगे जो गाँव के सुन्दरता को और बढ़ता है |

Gram Tarighat  : खारु नदी के किनारे पर स्थित होने के कारन गाँव के लोग खेती किषानी का काम करते है यह गाँव प्राचीन समय से व्यापर का केद्र रहा है गाँव में आपको बहुत से दुकाने देखने को मिल जाएगी | इस गाँव में बहुत ही प्रसिद्ध दो होटल है बाबा और दादा होटल | यहाँ बहुत से लोग चाय वह नास्ता करने के लिए आते है |

गाँव का मेन चौक

 

गाँव का मेन चौक रास्ते पर आपको देखें को मिलेंग | यही पर ही बहुत से दूकान बना हुआ है जिसके कारन लोगो का आवागमन हर रोज गाँव में लोगो का बना रहता है | अटल चौक से कुछ दूर अन्दर जाने पर गाँव का असली रूप आपको दिखेगा की गाँव कितना बड़ा है | गाँव के अन्दर में एक और चौक है इस चौक में भी काफी लोग सुबह वह साम के समय रहते है |

Tarighat से जुडी प्रमुख बाते

सरपंच – अशोक कुमार साहू

जनसँख्या – 2011 में 2300 के आस पास

2024 – 2500 से 2600 के करीब है

2011 में मददाता की संख्या 1857

अभी 2024 में मतदाताओ की संख्या 2100 से 2200 के आस पास है

उपसरपंच – श्रीमती नंदनी कोस्वमी

सचिव – ज्ञान चंद चक्रधारी

शिक्षा व्यवस्था – कक्षा पहली से लेकर 12वी तक

वार्ड की संख्या – कुल वार्ड 20

 

ग्राम तर्रीघाट के सरपंच से बात चीत

 

ग्राम तर्रीघाट के सरपंच, gram tarighat
ग्राम तर्रीघाट

 

शिक्षा व्यवस्था – गाँव में बच्चो का पढाई अच्छा होता है गाँव के स्कूल में जो शिक्षक है वह भी बहुत अच्छे है |

प्राचीन सभ्यताओ से धनी ग्राम तर्रीघट :- 

Tarighat खारुन नदी के किनारे पर बसे होने के कारन यहाँ प्राकृतिक और पुरातात्विक दोनों स्थल मौजूद है|

पुरातात्विक स्थल – यहाँ 5000 वर्ष पुराना राजा जगत पाल  कल्चुरी का अवशेष मिला है यही पर ग्राम तर्रीघाट के ईस्ट देवी आदि शक्ति महामाया माता का भव्य मंदिर भी है जो प्राचीन समय से है जिसका अभी वर्तमान के समय में गाँव के मंदिर को गाँव के लोगो द्वारा जीर्णोधार किया गया |

मंदिर – महामाया मंदिर,सीतला मंदिर, ठाकुर देव, साहरा देव, राधाकृष्ण मंदिर, भगवान शिव मंदिर, गायत्री माता का मंदिर आपको देखें को मिल जाएगा |

ग्राम तरीघाट के लोगो की प्रमुख समस्या

 

सरपंच – सरपंच का गाँव के समस्या के बारे में कहना है कि जिस प्रकार से हमारे गाँव में 5000 वर्ष पुराना जो अवशेष या सभ्यता है उसे जीर्णोधार करने का जरुरत है गाँव के जो मंदिर है उसे पर्यटक स्थल बनाने का जरुरत है |

सरपंच आगे और बताते है कि पुरातात्विक विभाग जहा पर अवशेष मिला है उस स्थान को खुदाई कर के तो चला गया है खुदाई भी चल रहा था लेकिन करोना के समय से खुदाई का काम बंद है | अभी तक वर्तमान समय में आपको खुदाई का काम नही हुआ है |

सरपंच का मुख्य माग सरकार से – खुदाई होने से नदी का जो पानी आता है वहा पर एक स्टाप डेम है तो पानी के कटाव के वजह से पानी गाँव के अन्दर घुसने की समस्या है | सरकार से सरपंच यह भी मांग करता है कि उसके साथ गाँव शुरक्षित रहे इसके लिए सरपंच सरकार से वाल फाल के मांग में लगा तार प्रयास कर रहे है

तट बांध – अभी वर्तमान समय में गाँव में तट बांध का निर्माण भी हुआ है सरपंच का यह भी कहना है कि तट में वाल खड़ा कर के उसमे पिचिंग कर दिया जाए, तो इससे गाँव और भी शुरक्षित हो जाए |

गाँव में पानी की समस्या – सरपंच बताते है कि ग्राम तर्रीघाट में नदी होने के कारन भी गाँव के लोगो को पानी नही मिल पाता है गाँव के कुछ असमाजित तत्वों के कारन गेट के पानी को खोल दिया जाता है | लगा तार हम शासन प्रशासन से माग कर रहे है कि नदी पर जो पुल का निर्माण हुआ है उसके नीचे 100 से 200 मीटर कि दुरी पर एक मिनी स्टाप डेम का माग सरपंच द्वारा ग्राम तर्रीघाट का वह सरकार से कर रहा है |

ग्राम तरीघाट के लोगो की प्रमुख समस्या, gram tarighat
ग्राम तरीघाट

 

जिससे गाँव में हमेशा पानी भरा रहे, जिससे आप पास के गाँव के लोगो को किसी भी तरह का परेशानी न हो और गाँव में पानी का जो स्तर है वह भी बना रहे |

सुखा तालाब – ग्राम तर्रीघाट के सरपंच का कहना है कि गाँव में एक सुखा तालाब है वह पानी नही रहता है अगर सरकार का जो वाटर हार्वेस्टिंग का योजना चल रहा है वह हमारे गाँव के तालाब के लिए मिल जाता जो गाँव का तालाब कभी भी सुखा नही रहता |

स्कूल में शिक्षक की कमी – वर्तमान समय में गाँव के स्कूल में शिक्षक की कमी है प्राथमिक शाला में केवल दो ही शिक्षक है जिससे बच्चो की पढाई में बाधा उत्पन्न हो रहा है |

गाँव में अतिक्रमण – ग्राम Tarighat में अतिक्रमण की समस्या है गाँव के बहुत से लोग सड़क के आस पास के खाली जमीनों को कब्ज़ा कर के घर वह दुकान का निर्माण कर रहे है जिससे अभी वर्तमान समय में गाँव में जगह या जमीन की बहुत बड़ी समस्य है अतिक्रमण हुआ जमीन पर दुकान बना कर वह लोग दुसरे को किराए पर दे देते है |

सरपंच यह भी कहते है कि सरकार को गाँव के इस अतिक्रमण की समस्या पर ध्यान देना चाहिए | जिससे गाँव का अतिक्रमण कम हो सके | गाँव के जो सरपंच है उसका सहयोग कारन चाहिए | जिससे गाँव का समस्या दूर हो सके |

ग्राम तर्रीघाट की प्रमुख सुविधाए

 

सीसी टीवी –  Gram Tarighat का जो मेन चौक है वह सीसी टीवी के निगरानी में है |

स्कूल की सुविधा – पहली से लेकर 12वी तक स्कूल है |

उपस्वस्थ केंद्र – गाँव में 6 बिस्तर का उपस्वास्थ केंद्र है वह पर डॉक्टर भी उपलब्ध रहते है अभी जो कुछ कुछ कमी बचा है उस पर माग चल रहा है |

डिजिटल पंचायत – ग्राम तर्रीघाट डिजिटल पंचायत बन चूका है |

पेय जल व्यवस्था – गाँव में जन जल व्यवस्था अच्छी तरीके से चल रहा है |

सार्वजनिक सौचालय – गाँव के प्रत्येक समाज में सार्वजनिक सौचालय का निर्माण हुआ है | जिसमे से गाँव के बाजार में 2 सौचालय का निर्माण हुआ है गाँव के चौक में भी आपको सार्वजनिक सौचालय का निर्माण हुआ है |

सोलर जल योजना – सोलर जल योजना के तहत अभी तक 11 टंकी का निर्माण गाँव में हो चुँक है जिसका फायदा गाँव के लोग ले रहे है | अगर गाँव में लाइन नही है तब भी गाँव के लोगो को यहाँ पानी मिल रहा है |

प्राचीन समय से ग्राम तर्रीघाट व्यापार का केद्र रहा है जो आज भी वर्तमान में ग्राम तरीघाट व्यापार का केद्र बना हुआ है | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे : sujhaw24.com 

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

यह भी पढ़े :- 

1.Village Tarighat : ग्राम तर्रीघाट के बारे में पूरी जानकरी

2.Thakurain Tola Shiv Mandir : ग्राम ठकुराइन टोला का प्रसिद्ध शिव मंदिर

 3.Gram Thakuraain Tola || ग्राम ठकुराइन टोला

34about village khatti : ग्राम खट्टी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देखे

4.5bout village parsada : ग्राम परसदा के बारे में सम्पूर्ण जानकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top