Germany model digital village : जर्मनी का डिजिटल गाँव कैसा है और यहाँ कौन कौन से सुविधा है जानिए
Germany model digital village : उत्तरी जर्मनी का 1750 लोगो की आबादी वाला गाँव एटेलन गाँव यहाँ अभी के समय में भी खेती और रोज मर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है बहुत से गाँव के लोग म्यूजिक सोसायटी से भी जुड़े है | पहली नजर में ये गाँव किसी आम जर्मन गाँव जैसा ही दिखता है मगर एटेलन गाँव है जर्मनी का सबसे डिजिटल गाँव | 2024 में इस गाँव ने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इजीनियर्स सस्थान की वैश्विक प्रतियोगिता जीती है वो भी हांगकांग और टोकियो जैसे शहरों को पछाड़ते हुए |
दुसरे इलाको के प्रतिनिधि
दुसरे इलाको के प्रतिनिधि यहाँ पर आने लगे है स्थानीय प्रतिनिधि दिखाते है कि बिना कार के जब यहाँ बस नही चल रही हो तो पास के डोयरें हागें गाँव तक कैसे पंहुचा जाए | आप यहाँ पर मौजूद एक बटन को दबाते है है और डोयरण हांग गाँव सबसे ऊपर नजर आता है मगर खास बात ये नही है असली बात यह है कि 15 मिनट तक हमारे गाँव की एप्प दिखती है कि राईट शेयरिंग बैंच पर बैठा है और उसे डोयरेन हांग जाना है |

एटलेन के निवासी इसे इस्तेमाल करते है बाकि पुरे गाँव(Digital twin) में लगी स्क्रीनों पर इसे देख सकते है हमारे गाँव के लोग सामान खरीद बेच सकते है | इसमें निवासी देख सकते है कि दुसरे लोग क्या बेच रहे है कौन सी चीज खो रहे है ये तो सिर्फ एक उदहारण है इस एप्प पर पिछले आयोजनों की जानकारी भी मिलती है | जैसे कल सामुदाइक भवन में हुई सुचना बैठक इसके अलावा गाँव और स्थानीय प्रशासन की खबरे भी यहाँ पर दिखाई देती है |
गाँव में प्रमुख सुविधाए
गाँव की डिजिटल(Digital twin) प्रतिक्रिती यूजर यहाँ पर मौसमी डेटा भी देख सकते है बढ़ के समय नदियों का जल स्तर के हालात हो लाइव जान सकते है और पता लगा सकते है कि पुराने कपड़ो के रिसायकलिंग कंटेनरों में वर्त्तमान समय में जगह बची है या नही, भरे हुए कंटेनरों के पास कपडे और थैले छोड़ दिए जाने की स्थिति से बचने के लिए हमने कंटेनरों पर सेंसर लगाए है जो सेंसर खाली जगह की जानकारी देते है |
इस जानकारी को आप ऑनलाइन देख सकते है यह तक की गाँव की इलेक्ट्रिक कार ऑनलाइन बूक की जा सकती है वो भी बिलकुल ही मुफ्त में ये सुविधा खास तौर पर गाँव के बड़े बुजुर्गो के लिए लोक प्रिय है | यदि परिवार की कार कही बहार हो और आपको जल्द कही जाना हो तो इसे आप ले सकते है बस इसमें सर्त यह है कि ये उपलब्ध हो आप इसे ऑनलाइन बोक कर सकते है |
गाँव के छोर
कुच्छ साल पहले गाँव(Digital twin) वालो ने यह तैय किया कि चाहे जितना भी दूर हो हमारा गाँव हाई स्पीड इंटरनेट से जुडा होगा | इस पर खर्च को कम करने के लिए सभी ने खुद काम किया 3500 घंटे की स्वैक्षिक मेहनत के बाद उन्होंने 30 किलोमीटर लंबी फाइबर ऑप्टिक केबल को बिछायी, सबसे जरुरी काम है खाली पाइप डालना एक मै अपने साथ लाया हूँ |
पहले खाली पाइप बिछाए जाते है फिर उनमे फाइबर ऑप्टिक डाली जाती है | ब्रोट बैंट कनेक्शन ने किशानो की काम करने की तकनीक को ही बदल दी है कुछ तो विडिओ कैमरे से खाने पीने पर नजर रखते है कई किसान ट्रेक्टर और अन्य मशीनों को मरंमत करने में इंटरनेट का मदत लेते है ऑनलाइन स्पेयर पार्ट्स मगाना सच में दमत गार साबित हुआ है मशीन होल में कई बार चोरी होने के बाद हमने कैमरो वाला सेक्योरिटी सिस्टम लगाया है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2. Nepal New Cabinet : सुशीला कार्की सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार जानिए कौन कौन से नेता शामिल है