Ganesh Chaturthi 2025 Images : 27 अगस्त 2025 विराजेंगे गणपति गणेश चतुर्थी पर भेजे अपने दोस्तों, परिवारों को बेहतरीन फोटो के साथ
Ganesh Chaturthi 2025 : कल याने की 27 अगस्त 2025 को पुरे देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi ) का पर्व मनाया जायेगा | इस दिन सब अपने घर, या आस पास पंडाल लगाकर गणपति जी का विराजमान करते है | गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर देशभर में गणेश स्थापित करने की धूम रहती है इसका उदाहरण मुंबई में आप देख सकते है |
Ganesh Chaturthi 2025 Images : गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी के साथ अपनी शुभकामनायें भी भेंजे ||
Happy Ganesh Chaturthi 2025 : गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Ganesh Chaturthi : क्योंकि मुंबई में गणेश उत्सव पुरे देशभर में सबसे ज्यादा होता है | हाल ही में वहां के सरकार ने भी गणेश उत्सव को राजकीय पर्व घोषित किया है | महाराष्ट्र में ही सबसे पहले गणेश स्थापित होने की परंपरा शुरू हुई थी | इस दिन सभी लोग पंडाल बनाकर अलग-अलग स्वरूपों में गणेश जी की मूर्ति विराजते है |

हिन्दू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूज्य कहते है | और इन्हें अनेको नामो से जाना जाता है , इन्हें विघ्नहर्ता , श्रीगणेश, लम्बोदर, गजानन,गणपति आदि नामो से पुकारते है | इस अवसर पर आप भी इन बेहतरीन इमेज के साथ अपने दोस्तों, परिवारों को बधाई जरुर भेजे |

ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे | आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें ||

Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-