Eow raid in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में EOWकई जगह मारा छापा
Eow raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आबकारी और कोयला घोटाला मामले में ED और EOW को लगातार कारवाही चल रही है | ED और EOW आय दिन आबकारी और कोयला घोटाले से सम्बंधित लोगो के ठिकानो पर छापे मार रही है | इसी कडी में के बार फिर से आबकारी और कोयला घोटाला मामले में EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदेश में 10 जगहों पर छापा मारा है |

Eow raid in Chhattisgarh : मिली जानकरी के अनुसार EOW की टीम ने रायपुर दुर्ग और बिलासपुर जिले में कई जगहों के शराब और कोयले के कारोबारियों के ठिकानो पर दबिश दी है | EOW की टीम ने बिलासपुर कोयला घोटाला मामले में छापा मारा है | वही रायपुर के देवनगरी स्थित शराब के कारोबारी अवधेश यादव के घर पर भी छापा मारा है और आगे जाँच जारी है | बताया जा रहा है की EOW की टीम ने रायपुर में 3 से 4 जगहों सहित प्रदेश के 10 ठिकानो पर छापा मारा है और अभी भी जगहों पर कार्यवाही चल रही है |
Eow raid in Chhattisgarh : EOW ने पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले मामले में रिमांड पर लिया था | इससे छत्तीसगढ़ में इस से सम्बंधित एक और आरोप प्रत्यारोप की राजनीती शुरू हो गयी है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- CG Job News : युवाओ के लिए होने जा रहा है 23 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,175 पदों पर की जाएगी भर्ती
- chhattisgarh mansoon update today : छत्तीसगढ़ से जाते जाते भारी बरसेगा बादल मचाएगा भारी तांडव प्रदेश के कई जगहों पर होगी भारी बारिश जानिए कैसा रहेगा आपके जिले के मौसम का हाल
- pm nrendra modi 75th birthday : भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की का 75वाँ जन्मदिन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी ख़ास बधाई
- commissioner system implemented Raipur CG : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से कमिश्नर प्रणाली होंगी लागू पुलिस कमिश्नर को मिलेंगे कलेक्टर जैसे अधिकार जाने सबकुछBalidani Raja Guru Balak Das : बलिदानी राजा गुरुबालक की नई मूवी जल्द ही आने वाली है 19 सितंबर को बड़े परदे पे