Election Commission Voter List Verification 2025 : चुनाव आयोग अब पुरे देश में कराएगा वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन (SIR) इसी साल से शुरू होगी प्रक्रिया
Election Commission News : चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जिस प्रकार बिहार में SIR (वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन) चलाया गया | उसू प्रकार अब चुनाव आयोग पुरे देशभर में इस प्रक्रिया (Voter List Verification 2025) को करने की तैयारी में है | अब पुरे देश में SIR (Election Commission Voter List Verification 2025 ) चलेगा जिससे जो भी वोटर या तो बाहर चले गए हो, मृत हो गए हो , या एक से अधिक जगहों पर फर्जी तरीके से नाम जुड़ा हो तो वो सब हट सके |

Election Commission Voter List Verification 2025 : इसको लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग की 10 सितम्बर को बैठक राखी गयी है | इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे | इस बैठक में कैसे देश में SIR कराया जायेगा इस पर रणनीति बनायीं जाएगी | यह प्रक्रिया इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है |
जिससे 2026 में असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट हो सके |
SIR का उद्देश्य
Voter List Verification 2025 : चुनाव आयोग (Election Commission OF India) का कहना है की SIR का उद्देश्य मतदाता सूचि को अपडेट करना है और अवैध मतदाताओ को हटाना है जिनमे विदेशी नागरिक, मृत लोग और बाहर चले गए लोग भी शामिल है |
चुनाव आयोग ने इसके लिए दो सुझाव दिए है | पहला:- बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर, एक मतदाता की जानकारी और दस्तावेज वाला प्रपत्र लेकर जाएंगे | दूसरा:- कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर यह फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर सबमिट कर सकता है |
स्क्रीनिंग के नियम
1.वोटर का नाम अगर 2003 की लिस्ट में है तो कोई दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा |उसे सिर्फ फॉर्म भरना होगा |
२.जुलाई 1987 से पहले जन्म हुआ है तो जन्मतिथि या जन्मस्थान प्रमाण देना पड़ेगा |
3. जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्म हुआ तो जन्मतिथि और जन्मस्थान दोनों का प्रमाण देना पड़ेगा |
4. दिसंबर, 2004 के बाद जन्मे हैं तो जन्मतिथि, जन्मस्थान का प्रमाण और माता-पिता के दस्तावेज जरुरी है |
ऐसे ही और खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
1.Khan Sir Hospital Opened : क्रांतिकारी गुरु खान सर के नए अस्पताल में क्या क्या सुविधा है जानिए