Table of Contents
ToggleDr. Bhimrao Ambedkar Hospital || डॉ भीमराव अंबेडकर
अस्पताल
Dr. Bhimrao Ambedkar Hospital : जैसा की आप जानते है अस्पताल एक ऐसा स्थान या भवन है जंहा मरीजो का इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाया जाता है l मरीज अस्पताल में आकर अपने बिमारियो का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स आदि के द्वारा अपना इलाज करवाते है l ऐसा ही एक छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल है l जो छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में स्थित है l आइये विस्तृत रूप से इस अस्पताल के बारे में जानते है l
छत्तीसगढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल का अस्तित्व
बता दे की डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य सेवा सुविधा है l जिसे आज मेकाहारा (मेडिकल कोलेज अस्पताल रायपुर)के नाम से जाना जाता है l यह छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के बीचो बिच स्थित और रेल्वे स्टेशन और बस स्टेशन से 1 किलोमीटर सी दूरी पर स्थित है l
यह अस्पताल पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर से संबध है और यह 1995 से काम कर रहा है l
डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में सुविधाए
डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी, बाल चिकित्सा, कार्डियोलोजी, नेफ्रोलोजी और न्यूरोसर्जरी जैसी सभी सुविधाए और सुपर स्पेसिलिटी में चिकित्सा सुविधाए है l इस अस्पताल में राज्य के लोगो के लिए एक अत्यधिक विकसित रेडियोथेरेपी और कैंसर रोगियियो के लिए सबसे बड़ी चिकित्सा सुविधा है l
बता दे की इस अस्पताल में मरीजो की देख-रेख के लिये सुविधाए उपलब्ध है जैसे एम्बुलेंस, कैंटीन, दवाई की दुकान, सहायता काउंटर, इंजेक्शन कक्ष, मुर्दाघर और वृद्ध लोगो के लिए अलग ओपीडी व्यवस्था है l सबसे बड़ी बात तो यहा जनरेटर सुविधा भी उपलब्ध है l इसके अलावा कपडे धोने के लिए आधुनिक मशीन , कार्यात्मक केन्द्रीय भण्डारण आपूर्ति विभाग और लिफ्ट सुविधाए है l
रोगियों के रिकॉर्ड रखने के लिए पंजीकरण विभाग स्थापित किये गए है l इस अस्पताल में राष्ट्रिय स्वास्थ्य बिमा योजना (RSBY), मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बिमा योजना (MSBY), बालश्रवन योजना, बाल हृदय सुरक्षा योजना, (BHSY), संजीवनी सहायता कोष और जननी शिशु सुरक्षा योजना के माध्यम से सेवाए भी प्रदान की जाती है l
मेकाहारा अस्पताल का उद्देश
इस अस्पताल में पहले एक ही छत के नीचे व्यापक क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती थी l अब यहा मेडिकल की पढाई भी की जाती है l अस्पताल सभी प्रकार के आधुनिक चिकित्सा सुविधाओ से भरपूर है l इस अस्पताल का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लिए उछ गुणवत्ता और लागत में कमी के साथ प्रभावी स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करना है l खासकर उन लोगो के लिए विशेष उपचार भी है जो इलाज का खर्चा वहन में आर्थिक रूप से असमर्थ है l
मेकाहारा अस्पताल में विभागो की संख्या
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हॉस्पिटल डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में स्वास्थ्य सुविधाओ को दृष्टिकोण में रखते हुए अलग अलग विभागों की स्थापना की गयी है जिससे मरीजो की आसानी से इलाज हो सके l अस्पताल में निम्लिखित विभाग है –
- सामुदायिक चिकित्सा विभाग
सुविधाए- महामारी जाँच –सरकार के द्वारा आवश्यकतानुसार की जाती है l
एमबीसीपी के लिए प्रहरी जाँच इकाई है l
राष्ट्रिय स्वास्थ्य कार्यक्रम का क्रियान्वयन विभाग के रूप में प्रशिक्षण शामिल है l
- दन्त चिकित्सा विभाग
सुविधाए- इसके अंतर्गत दन्त शल्य चिकित्सा, विभिन्न प्रकार के फिलिंग, स्केलिंग, फ्लैप और ऑपरेशन सुविधाए है l
- सामान्य सर्जरी विभाग
सुविधाए-सभी प्रकार के सामान्य सर्जरी, बाल चिकित्सा सर्जारी, प्लास्टिक सर्जरी, आपातकालीन सर्जरी और न्यूरोसर्जरी न्यूनतम इनवेसिव सर्जिकल प्रक्रियाये की जाती है l
- 4. नेत्र रोग विभाग
सुविधाए- इस विभाग में आम नागरिको को व्यापक रूप से नेत्र सुविधाए प्रदान की जाती है l इस विभाग में सभी आवश्यक और आधुनिक नेत्र चिकित्सा उपकरण उपलब्ध है l
- फिजियोलोजी विभाग
सुविधाए- विभाग में मल्टी चैनल पोलीग्राफ, छात्रो के लिए फिजियोग्रफिक (इसीजी,एमजी के लिए कम्पूटरिकृत स्पीरो मीटर), एग्रो मीटर माइक्रोस्कोप आदि सुविधाए है l
इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण विभाग है l
छात्रो के लिए सुविधाए
- पुस्तकालय (Library) – यंहा पुस्तकालय की शुरुआत साल 1963 में हुई थी l बता दे यंहा लगभग 20,000 से ज्यादा किताबे है तथा 10,000 जर्नल उपलब्ध है l छात्रो के लिए संग्रहालय के अन्दर और बहार में पढ़ने की कमरा है l छात्रो , शिक्षको और कर्मचारियों के लिए संग्रहालय में इन्टरनेट सुविधा भी उपलब्ध है l यह पुस्तकालय सुबह 10:00 बजे से शाम 08:00 तक खुला रहता है l
- सभागार – हॉस्पिटल में मुख्य भवन के अतिरिक्त 1500 लोगो की क्षमता के अनुसार सभागार भी है l यंहा प्रतेक वर्ष होने वाला सामाजिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्थल है l बता दे यह रायपुर शहर का प्रशिद्ध सभागार है जिसका प्रयोग अन्य सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा कार्यक्रम भी आयोजित की जाती है l
- छात्रावास (Hostel) – इस अस्पताल में छात्रो के लिए लड़के और लडकियों दोनों के लिए छात्रावास उपलब्ध है l यंहा 150 छात्रो के लिए दो बालक छात्रावास और 200 छात्राओ के लिए भी दो बालिका छात्रावास है l
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे चैनल sujhaw24.com को प्रदितीन विजिट करे और अन्य सभी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो जरुर करे l
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :
1.all about sukma district : सुकमा जिले की सम्पूर्ण जानकारी देखे यहाँ
2.ssc cgl 2024 : देखिये एसएससी सीजीएल 2024 में कितने पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होगी
3.Parliament Sangoal Viwad : संसद में किस जगह पर रखा गया है सोंगोल इसे संविधान में क्यों रखा गया है
4.about twelve jyotirlinga : जानिए महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में सारी जानकारी