CG Letest News || पीएम आवास के हितग्राही से पैसे मांगने पर रोजगार सहायक को किया गया बर्खास्त बलौदाबाजार की खबर
बलौदाबाजार न्यूज | CG Letest News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की खबर एक रोजगार सहायक को पीएम आवास योजना के हितग्राही से पैसे मांगने की वजह से ज़िला प्रशासन द्वरा बर्खास्त किया गया |
बलौदाबाजार न्यूज | छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पीएम आवास तथा अन्य कार्यो में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हितग्राही से जियो टैगिंग और मस्टर रोल दिखाने के लिए हितग्राही से पैसा लिया गया जिसकी शिकायत की गई थी | इस मामला के जाँच के बाद रोजगार सहायक हो उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है |
कहाँ की है यह खबर ?
Balodabazar News : यह मामला विकासखंड कसडोल के पंचायत बिलारी (क) का है इस गाँव के रोजगार सहायक गौरिशंकर पैकर थे जिनके खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना के जियो टैगिंग और मस्टर रोल प्रस्तुत करने के लिए पैसा लेने तथा दुर्व्यवहार करने को शिकायत को गई थी |
इसके बाद यहाँ के मुख्य अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल द्वारा इस शिकायत की जाँच की गई | रोजगार सहायक गौरिशंकर पैकर के खिलाफ जाँच में सही पाया गया जिसके बाद जिला पंचायत के अनुमोदन के बाद जनपद पंचायत कसडोल के बिलारी (क) गांव के रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.bilaspur sucide news : दो सुसाइड नोट लिखकर फंदे में झुला सस्पेंड पटवारी
2.cg weather update : छत्तीसगढ़ के इन इलाको में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग ने दी जानकारी
3.jagannath puri rthayatra : महाप्रभु पूरी जगन्नाथ रथयात्रा शुरू जानिए पूरी जानकरी