sujhaw24.com

DigiLocker vs Google Wallet : DigiLocker को टक्कर देने आया Google Wallet क्या है इसकी खासियत जाने

DigiLocker vs Google Wallet
DigiLocker vs Google Wallet

DigiLocker vs Google Wallet  || DigiLocker को टक्कर देने आया Google Wallet क्या है 

DigiLocker vs Google Wallet : गूगल द्वारा लांच किये गए गूगल वॉलेट DigiLocker की तरह ही जरुरी दस्तावेजो को सुरक्षित रखने वाला एप्प है इसके आलावा यह एक निजी डिजिटल वॉलेट भी है जिसका उपयोग टिकट,बोर्डिंग पासेस तथा अपने जरूरत के दस्तावेजो तक सुरक्षित रखने तथा पहुँच के लिए बनाया गया है |

What Is Google Wallet :  गूगले वालेट एप्प को साल 2022 में लांच किया गया था | जिसे भारत में जगह बनाने में 2 साल लग गया | अब गूगल द्वारा भारतीय उपयोगकर्ताओ के लिए गूगल वालेट का फीचर उपलब्ध करा दिया है | जिससे आप Google Pay Store से आसानी से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है | इसके उपयोग से पहले चलिए जानते है की गूगल वालेट डीजी लॉकर से कैसे अलग है |

Google Wallet क्या है ?

गूगल वॉलेट जरुरी दस्तावेजो को सुरक्षित रखने वाला एप्प है इसके आलावा यह एक निजी डिजिटल वॉलेट भी है जिसका उपयोग टिकट,बोर्डिंग पासेस तथा अपने जरूरत के दस्तावेजो तक सुरक्षित रखता है  है | लेकिन गूगल वालेट में इसके आलावा गूगल पे का एक पेमेट का फीचर भी है जिसके जारिए आप ट्रेन,बस  तथा सिनेमा के टिकट के आलावा आप अपने सामन्य दस्तावेज जिसका उपयोग करते है उससे डिजिटल मोड में सेव करके रख सकते है |

 

भारत सरकार द्वारा लांच किया गया DigiLocker App

भारत सरकार द्वारा DigiLocker App को लांच किया गया था इसी प्रकार गूगल का Google Wallet है जिसे गूगल द्वारा लांच किया गया है | गूगल भारत में Google Wallet को यूजर के सक्षम बनाने के लिए 20 कंपनियो के साथ साझेदारी किया है जिसमे इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पीवीआर और आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अन्य शामिल हैं |

DigiLocker vs Google Wallet 
DigiLocker vs Google Wallet

 

Google Wallet में कौन कौन से दस्तावेज रख सकते है ?

  • गिफ्ट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • फ्लाइट पास
  • ट्रांजिट कार्ड्स
  • टिकट
  • बोर्डिंग पास

 

कैसे डाउनलोड करे गूगल वालेट एप्प ?

इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर में जाना है और सर्च करना है गूगल वालेट आपके सामने एप्प दिखाई देगा इसे इंस्टाल बटन में क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है | लेकिन इसे अभी iOS के लिए लांच नहीं किया गया है | iOS यूजर को अभी भी इंतजार करना होगा |

इसी तरह की मत्वपूर्ण खरबों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.Big News Bilaspur Lok Sabha Election 2024 : बिलासपुर लोकसभा चुनाव 2024 जाने पूरी जानकारी कितने प्रतिशत हुआ मतदान

2.UPSSSC government job Recruitment : सरकारी नौकरी UPSSSC में जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर निकली भर्ती जानिए पूरी जानकारी

3.Big news ICSE ISC results released : ICSE , ISC रिजल्ट जारी जाने सम्पूर्ण जानकारी

4.Lost Mobile Tracking : क्या आपका मोबाइल भी खो गया है इस तरीके को अपनाए मिल जायेगा खोया फोन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top