dhaka plane crash | ढाका विमान हादसा
dhaka plane crash : बांग्लादेश के ढाका से आया दील दहला देने वाला हादसा | ढाका में एक विमान विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमे अब तक 31 लोगो के मारे जाने की खबर आई है और जानकरी के अनुसार कई लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल है | घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है | जानकरी के अनुसार यह विमान भी एक शैक्षिणक संस्थान में क्रैश हुआ है | भारत के अहमदाबाद में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जिसमे 245 लोगो की मौत हो गयी थी | दरअसल के लड़ाकू विमान एक शैक्षिणक संस्थान में गिर गया है |
dhaka plane crash : इस हादसे के बाद बांग्लादेश के ढाका स्थित उच्च न्यायलय ने देश के अंतरिम सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए है की वे मृतकों के परिवार को 5 करोड़ टका भारतीय रुपये में करीब 3 करोड़ 56 लाख और इस विमान हादसे में घायल हए लोगो के परिवार को 1 करोड़ टका भारतीय रूपये में करीब 7 लाख रूपये मुआवजा दें | उच्च न्यायलय की मुख्य न्यायधीश फहमीदा कादर और सईद जाहेद मंसूर जी उच्च न्यायलय पीठ ने सोमवार को माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज में हुए दुखद विमान हादसे को लेकर दायर एक रीट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया है |

dhaka plane crash : इसके अलावा उच्च न्यायलय ने इससे सम्बंधित अधिकारियो को 45 दिनों के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है | न्यायलय ने सरकार को यह भी आदेश दिया है की यदि आवश्यक हो तो छात्रो और उनके अभिभावकों सहित गंभीर रूप से घायल पीडितो को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने के लिए कदम उठा सकती है जने के लिए कदम उठाये जाए | इसके अलावा उच्च न्यायलय की पीठ ने सभी शैक्षिणक संस्थानों के प्राधिकारियों को निर्देश दिया है वे अपने विद्यार्थियों के पहचान पत्र में उनके रक्त समूह के साथ मोबाइल नम्बर अंकित करें |
dhaka plane crash : उच्च न्यायलय ने सरकार को अगले सात दिनों के भीतर एक विशेष समिति गठित करने का भी आदेश दिया है जो इस लड़ाकू विमान के भयानक हादसे की जाँच करेगा | इस हादसे में अब तक 31 लोग मारे जा चुके है और घायलों का इलाज अस्पतालों में जारी है | न्यायलय ने यह भी स्पष्ट करने के निर्देश दिया है की राजधानी ढाका सहित अन्य भीड़ भाड वाले इलाके में बांग्लादेशी वायु सेना के दोषपूर्ण वायुयानो के उडान पर पर रोक क्यों न लगाये |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –