Table of Contents
ToggleDelhi Air Pollution : भारत की राजधानी दिल्ली में सांस भी लेना हुआ कठिन
जैसे जैसे ठण्ड का मौसम आता है वैसे ही वायु प्रदुषण का खतरा और बढ़ता जाता है | ऐसा क्यों ऐसा इसलिए क्योंकि आप भारत की राजधानी दिल्ली के बारे में जानते ही होंगे वहां की हवा अब इतनी प्रदूषित (Delhi Air Pollution) हो रही है की सांस भी लेना कठिन हो गया है | वहां रहने वाले लोग मुस्किल से सांस ले पा रहे है या स्वच्छ हवा उनको मिल रही है |
Air Pollution Reason : सर्दी के मौसम में ओस पड़ती है और अगर ओस पड़ेगी तो जो प्रदूषित वायु है वो भी उसमे शामिल होगा जिस वजह से ओस ज्यादा होगी तो उस ओस में प्रदूषित वायु लोगो को नुकसान पहुंचाएगी | लेकिन सोचकर देखिये इसका कारण क्या है ? कारण हम इन्सान ही है जो प्रकृति से विमुख हो रहे है और कृत्रिम की ओर अधिक जा रहे है | अपने स्वार्थ,भोग और चंद ख़ुशी के लिए प्रकृति के संसाधनों का अत्यधिक दोहन कर रहे है |
Delhi Air Pollution : हवा जिसकी वजह से इन्सान सांस लेता है और वह जीवित है | यही हवा दिल्ली में एक जहर की तरह फ़ैल रहा है | पराली जलाने की वजह से वहां का वायु और प्रदूषित होता गया जिस वजह से प्रदुषण (Delhi Air Pollution) और बढ़ता गया | इस चीज पर लगाम लगाने के लिए कई नियम भी बनाये गए जिसमे जुर्माने और सजा का भी प्रावधान किया लेकिन फिर भी इन्सान नहीं समझते |
आज के समय में उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से इस वायु प्रदुषण का शिकार हो रहे है जिसमे दिल्ली सबसे ऊपर पहले नंबर पर है | दिल्ली के अधिकतर इलाको में AQI लेवल कभी कभी 400 से अधिक चला जाता है |और बात सिर्फ दिल्ली को नहीं है बात है हमारे देश के हर उस इलाके की जहाँ वायु प्रदुधित है या हो रही है |
एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या है
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक प्रकार का मापन है जिससे हम हवा की शुद्धता को मापते है | और इससे पता लगाते है की हवा कितनी साफ़ है और कितनी प्रदूषित | और इससे यह भी पता लगा सकते है की अगर हवा प्रदूषित है तो आपको कौन कौन सी बीमारी हो सकती है | अब आइये देखते है AQI लेवल को :-
AQI लेवल अर्थ
0-50 – एयर क्वालिटी अच्छा है
51-100 – एयर क्वालिटी ठीक-ठाक है
101-150 – यह क्वालिटी संवेदनशील लोगो के लिए ठीक नहीं है
151-200 – सभी के लिए यह अस्वस्थ्यवर्धक है
201-300 – एयर क्वालिटी बहुत ख़राब है
301-500 – एयर क्वालिटी बहुत खतरनाक है
प्रदूषित वायु
कई बार प्रदूषित वायु (air pollution) सिगरेट पिने से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है | एक स्टडी के अनुसार भारत में प्रति वर्ष वायु प्रदुषण की वजह से 21 लाख से अधिक लोगो की मृत्यु हो जाती है | भारत इस मामले में दुसरे नंबर है और पहले पर चीन है जहाँ प्रति वर्ष मृत्यु दर 23 लाख है | 2023 में भारत में 21 लाख 80 हजार लोगो की मृत्यु हुई थी|
अब जरा ऐसे समझते है | अगर आप ऐसे इलाके में है जहाँ एयर क्वालिटी 64 है और आप 24 घंटे इस एयर को सांस के रूप में लेते है तो 24 घंटे में आप एक सिगरेट के बराबर सांस ले रहे है | तो सोचिये दिल्ली के लोगो का क्या हाल होता होगा क्योंकि वहां की एयर क्वालिटी 250 से अधिक होती है | 151 AQI मतलब 3 सिगरेट के बराबर, 177 मतलब 5, 270 मतलब 10 सिगरेट, 375 मतलब 20 सिगरेट जितना, 495 AQI मतलब प्रति दिन 27 सिगरेट पिने जितना | अब सोचकर देखिये यह आपके सेहत के लिए कितना खतरनाक है |
इसलिए अगर हमें स्वस्थ रहना है और सेहत बेहतर रखन है तो हमारे आस पास की हवा के साथ साथ सभी स्वच्छ होना चाहिए | जैसे पानी, मिटटी, खाना, नदी, नाले आदि| सबसे जरुरी है ये हवा और हवा तभी ख़राब होती है जब आप परली जलाते है , बड़े बड़े कारखाने बेवजह के लगाते है, जहाँ लोग रहते है वहां उद्योग लगाते है, नदी में गन्दा कचरा और पानी डालते है, अपने आस पास साफ़ सफाई नहीं रखते है आदि|
बढती जनसँख्या इन सब प्रदुषण का सबसे पहला और नम्बर एक कारण है जिस पर कोई ध्यान नहीं देता , लेकिन अगर अभी भी समझा नहीं गया तो आने वाला समय आसन नहीं संकट का होगा |
ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो करे और हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी देखे :-
3.Nobel Winners 2024 : देखिये नोबेल पुरस्कार 2024 में किन किन लोगो को मिलेगा पूरी जानकारी