Danger mark at Gangrel Dam | धमतरी गंगरेल बांध न्यूज़
Danger mark at Gangrel Dam : छत्तीसगढ़ प्रदेश के धमतरी जिले में स्थित प्रसिद्ध गंगरेल बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और यहाँ का जल खतरे के निशान पर पहुँच चूका है | भारी बारिश के कारण बांध के जलस्तर में वृद्धि हुई है जिससे प्रशासन एयर जल संशाधन विभाग हाई अलर्ट पर है |
गंगरेल बांध जिसमें कुल 14 गेट है जिसमे से 4 गेट खोल दिए गये है ताकि यहाँ के जल स्तर को नियंत्रित किया जा सके | इन गटो से महानदी में करीब 8 हजार 159 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है | बाँध के जल स्तर में वृद्धि की वजह से निचले इलाको में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है इस लिए जल संशाधन विभाग ने क्षेत्रो में हाई अलर्ट जारी कर दिया है |

धमतरी गंगरेल डेम में खतरे के निशान
gagrel dam in dhamtari : जल संशाधन विभाग के अधिकारियो ने बताया की पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाँध के जलस्तर में भारी वृद्धि हो रही है | बांध की निगरानी करने के लिए विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे है और आवश्यकतानुसार गेट खोलने के लिए तैयार है | धमतरी जिले के निचले इलाके में रहने वाले लोगो को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गयी है | प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा ताकि किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति से बचा का सके |
धमतरी गंगरेल डेम पानी उफान पर
gagrel dam in dhamtari : गंगरेल बांध के आसपास के क्षेत्रो में आपातकालीन सेवाए तैनात क्र दी गयी है और राहत और बचाव के लिए पर्याप्त संशाधन तैनात किये गये है | प्रशासन ने लोगो से अपील की है की वे घबराये नही लेकिन सतर्क रहे और किसी भी अनहोनी की स्थिति में तुरंत सम्बन्धित अधिकारियो को सूचित करें |
मौसम विभाग ने बताया है की अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गयी है जिससे जलस्तर में और भी बढ़ोतरी हो सकती है | अतः प्रशासन और जल संशाधन विभाग को ओर से लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है और स्थिति को कंट्रोल रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- shardiya navratri 2025 6th day pooja : आज है नवरात्रि का छठा दिन , जानिए क्यों है ख़ास कुवारी कन्याओं के लिए माँ कात्यायनी का विशेष आशीर्वाद जानिए कैसे करे पूजा , और मंत्र जाप
- cg weather today : छत्तीसगढ़ प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलो में भारी बारिश का अलर्ट प्रदेश से जाते जाते तांडव मचाएगी बारिश जानिए आपके इलाके का हाल
- CG News : ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर मिलेंगे 3 करोड़ और भाग लेने वाले को 21 लाख देगी सरकारChhattisgarh Agristack Portal Registration news : इस बार धान बेचने के लिए किसानो को एग्रिस्तैक पंजीयन करना अनिवार्य करनी पड़ रही मसक्कत