CP Radhakrishnan Vice President : NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति देखिये पूरी खबर
New Vice President : कुछ हफ्तों पहले भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने इस्तीफा दिया था | जिसके बाद राष्ट्रपति जी ने मंजूरी भी दे दी थी | तब से नए उपराष्ट्रपति कौन होंगे इसकी कवायद शुरू हो गयी थी | कुछ दिन पहले ही NDA पार्टी ने फिर अपने समर्थन से एक नए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को चुना |

CP Radhakrishnan New Vice President
इसके साथ ही विपक्ष ने भी एक उम्मीदवार खड़ा किया जिनका नाम सुदर्शन रेड्डी है | इसका चुनाव 9 सितम्बर को हुआ जिसमे राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan New Vice President) जी को 452 वोट मिले और रेड्डी जी को 300 वोट इसके तहत परिणाम शाम को ही जारो हो गए | जिसमे राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) जी की 152 वोट से विजयी हुई और वे भारत के अगले 15 वें उपराष्ट्रपति बने |

इस चुनाव में विपक्ष ने भी अपना पुरजोर लगाया तभी रेड्डी जी को 300 वोट मिले | क्योंकि इससे पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ जी को करीब 342 वोटो से जीत मिली थी |
CP Radhakrishnan Vice President : इस जीत के बाद राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेता ने बधाई भी दी | ऐसे ही देश-दुनिया की महत्वपूर्ण खबरों को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-