commissioner system implemented Raipur CG : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से कमिश्नर प्रणाली होंगी लागू पुलिस कमिश्नर को मिलेंगे कलेक्टर जैसे अधिकार जाने सबकुछ
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में कानून व्यवस्ता को दुरस्त करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक नया सिस्टम लेकर आई है | इस प्रणाली का नाम है कमिश्नर प्रणाली (commissioner system implemented Raipur CG ) | सिस्टम पहले से ही कई राज्यों में लागू है ,अब यह छत्तीसगढ़ में भी लागू (commissioner system implemented Chhattisgarh) होने जा रही है | इस कमिश्नर प्रणाली (commissioner system Raipur) से छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्ता सुधरेगी और कार्यवाही में तेजी आएगी |

Commissioner System In Raipur
commissioner system implemented Raipur CG : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बताया की 1 नवम्बर से रायपुर जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाएगी | छत्तीसगढ़ में सबसे पहले रायपुर जिले(commissioner system implemented Raipur ) में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे लागू किया जायेगा उसके बाद पुरे छत्तीसगढ़ में इसे लागू किया जायेगा | इसके तहत इस सिस्टम में सबसे बड़ा पद पुलिस कमिश्नर का होगा |
इस सिस्टम (commissioner system implemented Raipur CG 2025) के विस्तार के लिए एक पुलिस की समिति भी बनायीं गयी है | इस सिस्टम में IG और DIG रैंक के अधिकारी नेतृत्व करेंगे | इस प्रणाली से अब रायपुर में जो भी क्राइम होते है वे कम होंगे और एक्शन तेजी से होगी |
कमिश्नर प्रणाली के फायदे
1.इस प्रणाली के आने से पुलिस सीधे गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर सकेंगे
२.कमिश्नर प्रणाली में पुलिस कमिश्नर को एक कलेक्टर के जैसे कुछ सामान अधिकार मिलेंगे , जिससे पुलिस कमिश्नर सीधे कार्यवाही कर पाएंगे |
3.इससे क़ानूनी व्यवस्ता मजबूत होंगी और कार्यवाही में तेजी आएगी |
4.कलेक्टर के ऊपर से अतिरिक्त दबाव कम होगा | आदि |
ऐसे हि और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े | :- Sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-