Child marriage free villages will get certificate : जो भी गाँव-शहर बाल विवाह से मुक्त होगा उसे छत्तीसगढ़ सरकार देगी प्रमाण पत्र
CG News : प्राचीन समय में जिस प्रकार महिलाओ का शोषण किया जाता था वे आज धीरे-धीरे इससे उबर रही है और महिलाएं भी तरक्की कर रही है | पुराने समय में महिलाओ के लिए तमाम तरीके के पबंध तो लगते ही थे साथ में उनकी सुनी भी नहीं जाती थी | समाज में कई कुरीतियाँ थी जो समय के साथ धीरे धीरे बदलती गयी | जैसे सती प्रथा, बाल विवाह, शिक्षा से वंचित, घर में रहना आदि |

बाल विवाह मुक्त लक्ष्य
Bal Vivah : इसमें से बाल विवाह (Bal vivah news ) हमें आज भी कई जगहों में देखने को मिलता है | इसके प्रति सरकार आये दिन जागरूकता फैलाती रहती है की यह गलत है | लेकिन कई लोग आज भी अपने बेटियों का विवाह कम उम्र में बिना उसकी मर्जी के कर देते है | इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 2029 तक बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लिया है | और राज्य सरकार ने कहा की यह 2029 तक पूरी तरह मुक्त हो जायेगा |
Child marriage free villages and cities will get certificate : छत्तीसगढ़ सरकार ने गाँवों और शहरो से इस बुराई को ख़त्म करने के लिए एक लक्ष्य तय किया है | जिसके तहत ऐसे गाँव और शहर जहाँ एक भी बाल विवाह (Child marriage free villages and cities) नहीं हुए है या आने वाले सालो में नहीं होंगे तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा |
बाल विवाह (Bal vivah) मुक्त घोषित करने और सर्टिफिकेट देने से पहले हर जिले के कलेक्टर द्वारा पहले इसका निरिक्षण किया जायेगा | राज्य सरकार ने अगले साल तक 4678 गांवों और 77 शहरों को बाल विवाह मुक्त करने लक्ष्य तय किया गया है |राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से बाल विवाह की बुराई को समाप्त करने की दिशा में कई कदम उठा रही है | इसके तहत 2025-26 में 40 प्रतिशत गांवों और शहरों को बाल विवाह मुक्त करने का लक्ष्य रखा है |
बाल विवाह मुक्त घोषित से पहले किया जायेगा निरिक्षण
Child marriage free villages will get certificate : गांवों और शहरों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने और प्रमाण पत्र जारी करने से पहले उसकी जांच उस जिले के कलेक्टर के माध्यम से करायी जाएगी | ग्राम पंचायत में इसके लिए एक प्रस्ताव लाया जाएगा | ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी | इसी प्रकार शहरो में नगरीय निकाय के लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की सामान्य सभा में चर्चा के बाद कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा |

बाल विवाह के लिए शिकायत
छत्तीसगढ़ में कहीं भी बाल विवाह (Child Marriage) होने की सूचना मिलने पर इसकी शिकायत बाल विवाह मुक्त अभियान (child marriage free campaign ) पोर्टल पर किया जायेगा | आम नागरिक भी अपने इलाके में होने वाले बाल विवाह की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से दे सकते है | इसकी जानकारी महिला बाल विकास को भी होगी जिससे शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई किया जा सके | सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के 11664 पंचायत सचिव को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है | अगले साल तक छत्तीसगढ़ के 4678 गांव और 77 शहर को बाल विवाह मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है |
13794 लोगों की टीम बनायी गयी है
child marriage free campaign 2025 : बाल विवाह प्रतिषेध के लिए गांव से लेकर शहर तक 13794 लोगों की टीम बनायीं गई है | इसमें 44 जिला कार्यक्रम अधिकारी, 220 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 1886 सेक्टर पर्यवेक्षक और 11664 ग्राम पंचायत सचिवों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के रूप में नियुक्त कर दिया है |
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-