chhattisgarh weather report today | छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
chhattisgarh weather report today : छत्तीसगढ़ में अब मानसून विदाई की ओर बढ़ गया है | विदाई के समय भी मानसून सक्रीय हो गया है और प्रदेश के कई अलग अलग जिलो में मौसम खुशनुमा बना हुआ है | प्रदेश में अब धीरे धीरे ठण्ड दस्तक दे रहा है | राजधानी रायपुर सहित आस पास के इलाको में शुक्रवार को सुबह से कोहरा छाया हुआ है | वही छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलो में हल्की से लेकर मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है | अभनपुर जिले में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश थम गयी है |

chhattisgarh weather report today : मौसम विभाग ने जानकरी दी है की राजधानी रायपुर , राजनांदगांव , दुर्ग , बलौदाबाजार , बालोद , गौरेला पेंड्रा मारवाही , सूरजपुर , कोरिया , सरगुजा , बलरामपुर – रामानुज गंज , जशपुर , मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर आदि जिलो में बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की और से जारी किया गया है | इतना ही नही मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाको में आज दिनभर बादल छाये रहने और कोहरा छाये रहने का अनुमान लगाया है |
chhattisgarh weather report today : मौसम विभाग ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है | मौसम विभाग ने चेतावनी जारी जरते हुए लोगो से अपीलकी है की बिना किसी अति आवश्यक कार्यो के घर से बाहर न निकले | मौसम विभाग ने आगे कहा की को लोग बाहर है वो बारिश कोने और बिजली कड़कने की स्थिति में किसी खुले स्थान पर ना रहे और पेड़ो के निचे बिलकुल भी न रहे हो सकते तो किसी सुरक्षित स्थान की में चले जाए |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- pm nrendra modi 75th birthday : भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की का 75वाँ जन्मदिन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी ख़ास बधाई
- commissioner system implemented Raipur CG : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से कमिश्नर प्रणाली होंगी लागू पुलिस कमिश्नर को मिलेंगे कलेक्टर जैसे अधिकार जाने सबकुछ
- Balidani Raja Guru Balak Das : बलिदानी राजा गुरुबालक की नई मूवी जल्द ही आने वाली है 19 सितंबर को बड़े परदे पे
- EOW chaitanya baghel arrests today : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के बेटे चैतन्य बघेल को आज गिरफ्तार करेगी EOW , ED कोर्ट में पेश करेगी पेश करेगी चालान
- invitation post on nude party viral in raipur : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधनी रायपुर में आज न्यूड पार्टी का आयोजन बिना कपड़ो के आएंगे युवक – युवती इन्स्टाग्राम पर भेजे जा रहे है आमंत्रण जानिए क्या है पूरी खबर