chhattisgarh weather news update today | छत्तीसगढ़ मानसून समाचार
chhattisgarh weather news update today : छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रीय हो चूका है और आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का दौर देखने की मिलेगा मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है | मौसम विभाग ने संबधित जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है | मौसम विभाग के अनुसार 2 सितम्बर से बारिश की गतिविधयां और तेज होने वाली है | आने वाले दिनों में कई इलाको में मध्यम से लेकर भारिश बारिश गरज चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाए चलने की संभावना जताई गयी है |

chhattisgarh weather news update today : मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगो को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है | मौसम विभाग ने जिन जिलो में येलो अलर्ट जाई किया है उनमे सुकमा , बीजापुर , दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा , बस्तर , राजनांदगांव , नारायणपुर , कोंडागांव , कांकेर , धमतरी , रायपुर , गरियाबंद , बिलासपुर , महासमुंद , दुर्ग , बेमेतरा , बालोद , कबीरधाम , मुंगेली , सरगुजा , सूरजपुर , रायगढ़ , कोरिया , बलरामपुर , जशपुर , गौरेला पेंड्रा मारवाही आदि जिले शामिल है | बता दें की पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिस्सो में बारिश हुई है |
chhattisgarh weather news update today : कही कही पर शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गयी | मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग में सबसे अधिकतम तापमान जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है | मौसम विभाग का कहना है की आने वाली 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो सकती है | रायपुर और बिलासपुर जिले में कभी तेज और कभी उमस गर्मी लोगो को परेशान कर सकती है | किसानो और ग्रामीण इलाको के लोगो को विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- Bilaspur poojari murder case : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित मंदिर में पुजारी को काट डाला , पुजारी की खून से लतपथ मिली लाश जानिए क्या है पूरा मामला
- chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई अन्य जिलो में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- no helmet no petrol in raipur : अब एक सितम्बर से बिना हेलमेट वालो को नही मिलेगा पेट्रोल जानिए क्या है पूरी खबर
- ips award officer list 2025 : छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 एडिशनल एसपी IPS अवार्ड्स मिला प्रमोशन केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश जानिए कौन कौन है शामिल