Chhattisgarh Viral Video : छत्तीसगढ़ की पहाड़ी का खौफनाक वीडियो, तीन हजार फीट की पहाड़ी पर चढ़े युवा का वीडियो आया सामने
Chhattisgarh Viral Video : छत्तीसगढ़ की पहाड़ी दिखने में जितना सुंदर और सुकून दिखाई देता है उतना ही इन पहाडियों के कई जगहों पर खौफनाक मंजर देखने को मिलता है एक ऐसा ही छत्तीसगढ़ की पहाडियों से एक और वीडियो सामने आया है जोसको देख कर आप दंग रह जाएगे |
पूरा वीडियो
यह पूरा वीडियो दंतेवाडा के ढोलकल मंदिर का है जिसमे घुमने आए कुछ युवको ने इस मंदिर के ऊपर चढ़ कर अपना वीडियो(Viral Video 2025) बनाया है भगवान ढोलकल गणेश का मंदिर 3 हजार फीट की ऊचाई पर स्थित है भगवान ढोलकल के मूर्ति की चोटी पर 6 से 7 लड़के खड़े हुए दिखाई देते है इस वीडयो में यह दिख रहा है कि कोई अपना हाथ फैला कर फोटो खीच रहा है तो कोई एक दुसरे का हाथ पकड़ कर |

इस चोटी के चारो तरफ गहरी खाई है लेकिन सेल्फि ले रहे लडको को इसका जरा भी डर दिखाई नही दे रहा है इस पुरे वीडियो(Viral Video 2025) को बनाने वाला युवक उन युवाओ को लगा तार समझाने का प्रयास कर रहा था वीडियो में एक युवक मजाक से यह भी कह रह है कि खाई 12 फीट से ज्यादा नही है सायद उनको यह मालूम नही कि उनका यह मजाक जरा सी चुक कितना भारी पड़ सकता है |
बारिस के समय में जो भी लोग घुमने जाते है वो इस तरह की हरकात कभी भी न करे उनकी जरा सी चुक उनके जान पर खतरा हो सकता है भील हाल यह वीडियो लोगो के बीच सोशल मिडिया में आ जाने के बाद वायरल(Viral Video) हो गया है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
4.Chhattisgarh ka Nirman : छत्तीसगढ़ का नाम कैसे पड़ा जानिए इसकी पूरी कहानी