Chhattisgarh Traffic Jawan : छत्तीसगढ़ के ट्रैफिक जवानो को मिलेगा आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन, राष्ट्रपति मैडल से भी किए जाएगे सम्मानित, वजह जान कर आप भी हैरान हो जाओगे जानिए
Chhattisgarh Traffic Jawan : आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के एक ट्रैफिक पुलिस जवान को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा | यह वही जवान है जिसको आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन भी मिला है यह जो ट्रेफिक पुलिस है वह कोरिया गाँव के मूल निवासी ट्रैफिक पुलिस जवान महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पद से सम्मानित किया जाना है इसके अलावा मिश्रा को उनके अच्छे कामो के लिए आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन का भी लाभ दिया जाएगा |
ट्रैफिक जवान को मिलेगा राष्ट्रपति
कोरिया नगर सेना में काम करने वाले महेश मिश्रा को 15 अगस्त 2025 को रायपुर में राष्ट्रपति पदक से संम्मानित किया जाएगा | स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सी.एम. विष्णुदेव साय द्वारा यह पदक प्राप्त किया जाएगा | इस वर्ष छत्तीसगढ़ के केवल एक ही नायक का चयन राष्ट्रपति पदक के लिए चयन हुआ है | महेश मिश्रा पिछले 18 वर्षो से ट्रैफिक मैंन के रूप में भी प्रिसद्ध है |
महेश मिश्रा

महेश मिश्रा ने अपने खर्चे से स्कूलों और कॉलेजो में 500 से अधिक यातायात जागरूकता शिविरों का आयोजन और उस शिविर में खुद ही प्रशिक्षण दिया है | इन सभी कामो को करते हुए वह जिला-संभाग और राज्य स्तर पर लगभग 4 लाख आम लोगो को ट्रैफिक का पाठ भी पढाया है | महेश मिश्रा वाहन चालको को मुफ्त चश्मा बाटने और सड़क के गड्ढो को भरवाने का सामाजिक कार्य भी करते है इन्हें सभी कामो को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति पद से सम्मानित किया जाएगा |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
5.Wood Burning Art : क्या है वुड बर्निग आर्ट और यह आर्ट बस्तर के युवाओ को कैसे रोजगार दे रहा है जानिए