Chhattisgarh Surguja News : सरगुजा में बीज क्रांति 1 रूपए में तैयार करा सकते है किसान सीड्स की नर्सरी
Chhattisgarh Surguja News : सरगुजा का हार्टी कल्चर विभाग किसानो के लिए ऐसी योजना लेकर आया जो खेती किसानी में क्रांति कारी परिवर्तन साबित हो रहा है | यहाँ के किसानो के लिए एक बड़ी राहत की खबर है हार्टी कल्चर विभाग की तरफ से किसानो को अब मात्र एक रूपए सब्जी के बीज का प्लांट तैयार होकर मिलेगा | इस योजना के आ जाने से किसानो को सब्जी उत्पादन में सुधार आएगा |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य(Objective) किसानो को गुणवत्तापूर्ण पौधा(plants) उपलब्ध कराना और किसानो की खेती में लागत को कम करना है | कई बार किसान खुद से ही बीज बोकर पौधे(plants) तैयार करते है जिसमे किसानो की समय और मेहनत दोनों ज्यादा लगता है अब इस काम को विभाग किसानो के लिए खुद करेगा |
किसानो को योजना का लाभ

किसानो को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विभाग की ओर से बीज अंकुरण कक्ष का निर्माण किया गया है | किसान अपनी मन पसंद कंपनी का बीज विभाग को देगा और विभाग उस बीज को प्लांट के रूप में निर्मित कर के किसानो को वापस करेगा |
पहले का किसान
पहले हम खेत में पौधा(plants) को तैयार करते थे तो उनमे से कुछ पौधे उग नही पता था कुछ मौसम की वजह से ख़राब हो जाता था जैसे की अपने यहाँ सेट नही लगा हुआ है तो बारिस आचानक ज्यादा हो गया तो इससे पौधा तुरंत ही ख़राब हो जाता है और यह पर यह गेरेंटी है यह एक योजना भी है बहार से हम प्रावेत कंपनियों से लेते है अभी के समय में 11 रूपया 12 रूपया में एक पिस दे रहा है |
यूनिट में प्लांट तैयार
यह पर हमें कम कीमत पर मिल जा रहा है पहले ये उन्नत प्लांट बाजार में 12 से 15 रूपए में किसानो को मिलता था क्योकि प्रावेत जो कंपनी है वो एक बड़ी महगी सीडलिंग यूनिट लगा कर प्लांट को तैयार करती थी जीस कारण प्लांट की कीमत ज्यादा हो जाती थी | लेकिन अब किसान अपना बीज हार्टी कल्चर विभाग को देकर उनकी यूनिट में प्लांट तैयार करा सकती है | प्रति प्लांट 1 रूपए किसानो को देना होगा |
किसानो का कहना
किसानो का कहना है कि इस सुविधा के चलते अब वो पौधों को सीधे खेतो में जा कर लगा देते है | इससे उनकी फसल भी अच्छी होती है पहले इसी प्लांट के लिए वो दुसरे जिलो के चक्कर लगाने के लिए भी मजबूर थे लेकिन अब उनको अपने ही जिले में इसकी सुविधा मिल रही है इसमें किसान अपनी स्वेक्षा के अनुसार जीस कंपनी का वो वौधा लगा चुके रहते है उनको अनुभव होता है उसके आधार पर किसान बीज डेटा है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
से भी पढ़े :-