छत्तीसगढ़ स्कूल छुट्टियां 2025-26 : छात्रों को मिलेंगे 64 दिन का अवकाश, देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए खुशखबरी है। लोक शिक्षा संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 (16 जून 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक) के लिए स्कूलों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस बार छात्रों को कुल 64 दिनों का अवकाश मिलने वाला है।
इस साल कितनी-कितनी छुट्टियां मिलेंगी ?
आदेश के अनुसार छुट्टियां इस प्रकार होंगी :-
1.दशहरा अवकाश – 29 सितम्बर 2025 से 4 अक्टूबर 2025 तक → 6 दिन
2.दीपावली अवकाश – 22 अक्टूबर 2025 से 27 अक्टूबर 2025 तक → 6 दिन
3.शीतकालीन अवकाश – 22 दिसम्बर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक → 11 दिन
4.ग्रीष्मकालीन अवकाश – 16 अप्रैल 2026 से 15 जून 2026 तक → 46 दिन
कुल अवकाश = 64 दिन
छत्तीसगढ़ स्कूल छुट्टियां 2025
छात्रों के लिए यह खबर खुशख़बरी है उन्होंने लम्बे दिनों तक छुट्टी मिलने वाली है | इस समय में वे आराम कर सकते है साथ ही परीक्षा की तैयारी भी कर सकते है जो काफी अच्छी बात है त्योहारों और गर्मियों में अब होगी दोगुनी मौज़ |
छत्तीसगढ़ स्कूल छुट्टियां 2025 किन संस्थानों में होगा लागू
- इन अवकाश तिथियों को सभी शासकीय और अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू किया जाएगा।
- आदेश के मुताबिक यह छुट्टियां पूरे राज्य के स्कूलों में समान रूप से रहेंगी।
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
1.myAadhaar पोर्टल से आधार वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड 2025
2.myAadhaar Portal पर लेटेस्ट अपडेट 2025 – नए फीचर्स की पूरी जानकारी
3.myAadhaar से आधार का नाम कैसे सुधारे? (Step by Step Guide 2025)
4.myAadhaar से आधार का Address Change कैसे करें ? (Step by Step Guide 2025)