Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव इस बार 4 से 6 नवम्बर को होगा
chhattisgarh news : इस बार 2024 में दीपावली की वजह से छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) को 4 से 6 नवम्बर को मनाया जायेगा | 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ , मध्प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना था इसलिए 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है और भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है |
Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : इसलिए इस बार यह कार्यक्रम (Chhattisgarh Rajyotsav 2024 ) नवा रायपुर अटल नगर में कराया जायेगा | 6 नवम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी इसमें शामिल होंगे | उद्घाटन शमारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आयेंगे | इस कार्यक्रम में 10 हजार दीपक प्रज्ज्वलित किये जायेंगे | और आम लोगो को राज्योत्सव (chhattisgarh festival) तक पहुँचने के लिए बस सुविधा भी प्रदान किया जायेगा |
बॉलीवुड सिंगर देंगे प्रस्तुति
chhattisgarh festival : 3 दिन तक चलने वाले इस छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 (Chhattisgarh Rajyotsav 2024) में प्रति दिन के शाम को संस्कृति संध्या के रूप में एक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे बॉलीवुड के फेमस सिंगर अपनी प्रस्तुति देंगे | जैसे 4 नवम्बर को सिंगर शांतनु मुखर्जी का कार्यक्रम होगा | उसके बाद 5 नवम्बर को सिंगर निति मोहन का कार्यक्रम होगा उसके बाद 6 नवम्बर को पवनदीप और अरुनिता का कार्यक्रम होगा |
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh news) के विभिन्न विभागों द्वारा अपने प्रदेश की विभिन्न विविधताओ और संस्कृति, पहनावे, श्रृंगार, नृत्य, लोकसंगीत, वस्तुएं आदि की प्रदर्शनी की जाएगी | इस बार इसका थीम होगा अमृतकल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 होगा | बहुत से छोटे छोटे स्टाल लगाये जायेंगे | और कई चीजे इस बार नयी देखने को मिलेगी |
इसी के साथ 5 नवम्बर को सरकार द्वारा सभी जिले के कलेक्टर को कहा ग`या है की इस दिन कार्यक्रम का आयोजन करे और इसमें विभागों द्वारा विकास की प्रदर्शनी की जाये | और जो स्थानीय कलाकार है उनकी परफोर्मेंस करायी जाये | 6 नवम्बर को राज्योत्सव (chhattisgarh festival) का समापन समारोह भी होगा और इसी दिन अलंकरण समारोह भी होगा | इसमें विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को राज्य अलंकरण से सम्मानित करेंगे |
ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और नए नए अपडेट के लिओये हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी देखे :-
1.gangrel dam chhattisgarh : गंगरेल बाँध छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा बाँध
2.the tiger boy chandru mandavi : चेंदरू मंडावी के बारे में पूरी जानकरी कौन था चेंदरू मंडावी
3.Pardhi Tribes Chhattisgarh : पारधी जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में प्रमुख जानकारी
4.korwa tribe Chhattisgarh : पहाड़ी कोरवा जनजाति छत्तीसगढ़ के बारे में पूरी जानकरी
5.pm vishwakarma yojana 2024 : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में पूरी जानकारी