Chhattisgarh New Registry Rule 2025 : छत्तीसगढ़ में अब 2200 वर्ग फीट कृषि जमीन की नहीं होगी रजिस्ट्री विधानसभा में विधेयक हुआ पास
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए सरकार ने एक नया विधेयक लाया था जो हाल ही में विधानसभा में पास हो गया है | इस विधेयक (cg new registry rule ) के चलते अब छत्तीसगढ़ में होने वाले अवैध प्लाटिंग को रोका जा सकेगा | इस विधेयक (Chhattisgarh New Registry Rule) के तहत छत्तीसगढ़ में अब 2200 वर्गफीट से कम की कृषि भूमि की रजिस्ट्री नहीं होगी |
Chhattisgarh New Registry Rule 2025 : यह परिवर्तन छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता विधेयक 2025 के पारित होने बाद राज्य में लागु हुआ है |
नया पंजीयन नियम 2025
1.इस विधेयक (Chhattisgarh New Registry Rule 2025) के जरिये अब छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो में 2200 वर्गफीट (5 डिसमिल ) से कम कृषि भूमि की रजिस्ट्री अब नहीं होगी |

२.यह नया नियम नहीं इससे पहेल यह जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी जब रमण सिंह मुख्यमंत्री थे तब के समय लागू था | लेकिन जब कांग्रेस की सरकार आई तो इसे 2019 में बंद कर दिया था | अब इस नियम को फिर से लागू कर दिया है |
अवैध प्लाटिंग रुकेगी
इस नए विधेयक( CG New Registry Rule 2025) से अब छत्तीसगढ़ में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगेगी | जहाँ अभी तेजी के साथ छोटे-छोटे जमीन के टुकडो की राज्सित्री धड़ल्ले से हो रही है इसी बिच इस नियम के लागू होने से अब इस पर रोक लगेगी | इससे जो भी अवैध प्लाटिंग और महँगी कीमतों पर कम जमीन को बेचते थे उस पर लगाम लगेगा |
नए नियम के फायदे
Chhattisgarh New Registry Rule : इस नए नियम के तहत अब जमीनों की डिजिटल नक्शों को भी क़ानूनी मान्यता मिलेगी | इससे जमीन के रिकॉर्ड और बंटवारे में पारदर्शिता आएगी |
वही दूसरी ओर अब जमीन के भू-स्वामी अपने जीवनकाल में कभी भी अपने उत्तराधिकारी का नाम जुडवा पाएंगे | इससे अगर कभी भी भू-स्वामी की अचानक मृत्यु हो जाती है तो उनके उत्तराधिकारी का नाम स्वतः नामांतरण हो जायेगा |
ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
2.Nag Panchami 2025 : नाग पंचमी के दिन ऐसे करे पूजा नोट कर ले शुभ मुहूर्त क्या है