Chhattisgarh Muktangan New Facility : छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक स्थल नवा रायपुर के मुक्तांगन में अब विंटेज कार की सुविधा मिलेगा 50 रुपये फीस से 1 घंटे की सैर होगी
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ वासियों और घुमने वालो ( Chhattisgarh Tourism ) के लिए एक अच्छी खबर है | छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक स्थल नवा रायपुर में स्थित मुक्तांगन (Muktangan) में सरकार द्वारा एक एक नयी सुविधा हाल ही में लोगो के लिए लागी किया गया है | मुक्तांगन में अब आपको सैर के लिए विंटेज कार (Chhattisgarh Muktangan New Facility ) की सुविधा शुरू कर दी गयी है
Muktangan New Raipur : पुरखौती मुक्तांगन नवा रायपुर
Chhattisgarh Muktangan New Facility : छत्तीसगढ़ का पुरखौती मुक्तांगन (Purkhauti Muktangan) जो की सांस्कृतिक मूर्तिकला और उद्यान के लिए फेमस है | यहाँ हर दिन बहुत से सैलानी सैर के लिए आते है | धीरे-धीरे मुक्तांगन में बहुत सी नयी -नयी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है जिससे पर्यटक बढे और उनका मनोरंजन और भी ज्यादा हो सके |

मुक्तांगन में विंटेज कार की सुविधा
Muktangan Vintage Car Facility : अब हाल ही में सरकार द्वारा यहाँ सैलानियों के लिए विंटेज ईवी कार (Muktangan Vintage Car Facility) की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है जिससे यह पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बन गया है | हाल ही में अभी यहाँ 6 विंटेज कार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है | वैसे तो यहाँ सैलानियों के लिए गेट खुलने का समय 9:30 रहता है और बंद होने का समय 5:30 शाम तक रहता है |
मुक्तांगन खुलने का समय : Muktangan Opening time
Purkhauti MUktangan New Raipur : अब ऐसे सुहानी मौसम को देखते हुए समय को भी बढ़ा दिया गया है | अब पर्यटक यहाँ (Muktangan Opening Time ) 8:30 से ही जा पाएंगे और बंद होने का समय शाम 6 बजे रखा गया है | मुक्तांगन में करीब हर वीकेंड पर हजारो की संख्या में सैलानी पहुँचते है | इसी को देखते हुए उनके सैर और आनंद के लिए विंटेज कार लायी गयी |
नवा रायपुर में घुमने के लिए अन्य स्थल
New Raipur Tourist Places : विंटेज कार से आप इस (Muktangan) विरासत की सैर कर पाएंगे और मस्त मौसम का आनंद भी ले पाएंगे | इसके लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी और आपको 1 घंटे की सैर करायी जाएगी | इसी के साथ आप मुक्तांगन के अलावा पास ही में स्थित जंगल सफारी (Jungle safari new Raipur ) भी जा सकते है जहाँ आपको विभिन्न प्रकार के जानवर देखने को मिलेंगे |

आदिवासी संग्रहालय नवा रायपुर : साथ ही नवा रायपुर में हाल ही में एक नया आदिवासी संग्रहालय (Adivasi Sangrahalaya New Raipur) की भी स्थापना की गयी और यह ओपन भी हो चूका है | आप वहां भी जा सकते है और साथ ही वाही पास में ही मिराज सिनेमा है जहाँ आप फिल्मे देखने के लिए जा सकते है | मतलब अगर आप नवा रायपुर जा रहे है तो वहां आपके घुमने के लिए बहुत सी जगहे है |

ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-