chhattisgarh mansoon update | छत्तीसगढ़ मानसून समाचार
chhattisgarh mansoon update : छत्तीसगढ़ में मानसून अब विदाई की और अग्रसर हो चला है | जाते जाते भी मानसून छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपना असर दिखा है | छत्तीसगढ़ के कई जिलो में अचनाक से बारिश हो रही है | अचानक बारिश के कारण कई जगहों पर सुबह से धुंध छा रही है | इसके साथ ही प्रदेश में अब धीरे धीरे ठण्ड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है | प्रदेश के कुछ इलाको में शनिवार को हल्की बारिश देखने को मिली | कई जगहों पर मध्यम बारिश भी हुयी है | बात करें प्रदेश की राजधानी रायपुर की तो शनिवार को दोपहर जमकर बारिश हुई |
chhattisgarh mansoon update : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के कई इलाको में आज सुबह 5 बजे से ही हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो रही थी और आभी भी प्रदेश के कई जगहों में बादल छाये हुए है और बारिश बारिश भी रही है लेकिन कई जगहों पर अब धुप दिखाई देने लगे है और तापमान भी बढ़ा हुआ है | प्रदेश में इस समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है और लोग गर्मी और उसम की वजह से परेशान है |

chhattisgarh mansoon update : इसी बिच प्रदेश के मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी प्रदेश के कई इलाको में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है | राजधानी रायपुर के कई इलाको में दिनभर धुप रहने के बाद शाम के समय में मौसम खुशनुमा हुआ और हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगो को दिन भर की गर्मी और उमस से राहत मिली | मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलो में बारिश हो सकती है |
chhattisgarh mansoon update : मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर , राजनांदगांव , दुर्ग , बलौदाबाजार , गौरेला-पेंड्रा-मारवाही , बालोद , कोरिया , सरगुजा , बलरामपुर , सूरजपुर , जशपुर , और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने की संभावना है | इतना ही नही मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाको में आज दिनभर बादल छाये रहने की संभावना जताई है | मौसम विभाग ने बताया की प्रदेश के कई जिलो में मानसून जाते जाते भारी बरसेगा और तेज बारिश जो सकती है |
ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है की बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर न निकले | और बारिश के दौरान बाहर है तो खुले में और पेड़ के नीचे बिल्कुल भी न खड़े हो और बारिश के दौरान जल्दी से जल्दी सुरक्षित स्थानों की और भागे |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- Employment Fair Raipur : रायपुर में लगेगा राज्य स्तरीय रोजगार मेला 10 हजार पदों पर नौकरिया देगी 114 कंपनिया
- Eow raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ प्रदेश में आबकारी और कोयला घोटाला मामले में EOW ने की बड़ी कार्यवाही प्रदेश के 10 स्थानों पर मारा छापा आगे भी कार्यवाही जारी
- chhattisgarh mansoon update today : छत्तीसगढ़ से जाते जाते भारी बरसेगा बादल मचाएगा भारी तांडव प्रदेश के कई जगहों पर होगी भारी बारिश जानिए कैसा रहेगा आपके जिले के मौसम का हाल