chhattisgarh mansoon update | छत्तीसगढ़ मानसून समाचार
chhattisgarh mansoon update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित अन्य कई जिलो में 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश होने के बाद मानसून की गतिविधियो पर ब्रेक लग गया है | प्रदेश के कई इलाको में शुक्रवार को हल्की बारिश देखने को मिली | प्रदेश की राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाये रहे और जिसके कारण वहां का मौसम खुशनुमा बना रहा | दो दिनों तक हुयी बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली | वही मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है |

chhattisgarh mansoon update : जानकरी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब तक औसतन 994 mm वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो इस वर्ष के मानसून का 87 प्रतिशत है | प्रदेश के बलरामपुर जिले में इस वर्ष सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी जहाँ पर अब तक 1344.5 mm बारिश हो चुकी है इस बार यहाँ पर सामान्य से 54 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है | वही अगर बात करें सबसे कम बारिश की तो इस बार बेमेतरा जिले में सबसे कम बारिश हुई है | जहाँ अब तक केवल 472 mm बारिश ही दर्ज की गयी है | जो औसत से करीब 50 प्रतिशत कम है | chhattisgarh mansoon update today
chhattisgarh mansoon update : मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई जिलो में आने वाले 2 से 3 दिनों में भारी बारिश होगी | खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलो में तेज बारिश होने की संभावना है | वही रायपुर , बिलासपुर , बलरामपुर – रामानुजगंज , जशपुर कोरिया , मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी , सूरजपुर , सरगुजा , कोरबा , रायगढ़ , जशपुर , बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है | प्रदेश के राजधानी रायपुर में आज सुबह से बादल छाये हुए है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
ये भी पढ़ें –
- chhattisgarh school time table change : छत्तीसगढ़ में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव अब इतने बजे से लगेंगी कक्षाए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- CAF candidates said why not become Naxalites : CAF अभ्यार्थी ने बोला क्यों न हम नक्सली बन जाए अमित साह जो पत्र लिखा सरेंडर करने पर सभी सुविधाए मिल रही है लेकिन अभी तक कोई नौकरी नही मिली जानिए क्या है पूरी खबर
- cg govt change in electricity plan : छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर गिरी बिजली हाफ बिल योजना में बदलाव जानिए इसका लोगो पर कैसा होगा असर
- chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 20 से जायदा जिलो में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जानिए कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम







