chhattisgarh mansoon news today | छत्तीसगढ़ मानसून समाचार
chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित अन्य कई जिलो में रविवार को शाम के समय मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया और राजधानी सहित आस पास इलाको में अच्छी बारिश देखने को मिली | अचानक हुई बारिश ने लोगो को दिन भर के गर्मी और उमस से राहत पहुंचाई | और बारिश ने राजधानी के मौसम को भी खुशनुमा बना दिया था | बारिश के तापमान में भी गिरावट हुई | वही मौसम विभाग ने आज अर्थात सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलो में बारिश होने की संभावना जताई गयी है |

chhattisgarh mansoon news today : मौसम विभाग ने आज होने वाली बारिश के लिए प्रदेश के कई जिलो में अलर्ट भी जरी कर दिया है | मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर , महासमुंद , बलौदाबाजार , दुर्ग , सूरजपुर , नारायणपुर , सुकमा , बीजापुर , दंतेवाड़ा , बस्तर , कोंडागांव , कांकेर , धमतरी , बालोद , राजनांदगांव , गरियाबंद , जांजगीर चांपा , रायगढ़ , बिलासपुर , कोरबा , जशपुर , गौरेला पेंड्रा मरवाही , आदि जिलो में आज अर्थात सोमवार को भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है |
chhattisgarh mansoon news today : इतना ही नही आज छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाये रह सकते और रुक रुक कर मध्यम बारिश भी हो सकती है | मौसम विभाग ने आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई इलाको में लगातार बारिश होने की संभावना जताई है | रायपुर और बिलासपुर जिले जैसे क्षेत्रो में लोगो को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग ने दी है और ऐसा इस लिए क्युकी इस क्षेत्र में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका जताई है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें और अपने किसी भी तरह के काम या बिजनेस को ऑफलाइन तो ऑनलाइन ले जाने या प्रमोशन के लिए अवश्य सम्पर्क करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
- cg bijli bill mahanga : छत्तीसगढ़ में होगा अब बिजली बिल महंगा बिजली बिल की मार झेलेगी जनता | बिजली बिल महंगा
- chhattisgarh rajyapal shikshak samman 2025 : छत्तीसगढ़ के कुल 64 शिक्षको का आज राजभवन में होगा सम्मान राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथो प्राप्त करेंगे गौरव पढ़िए सभी नाम
- Bilaspur poojari murder case : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित मंदिर में पुजारी को काट डाला , पुजारी की खून से लतपथ मिली लाश जानिए क्या है पूरा मामला
- chhattisgarh mansoon news today : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई अन्य जिलो में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- no helmet no petrol in raipur : अब एक सितम्बर से बिना हेलमेट वालो को नही मिलेगा पेट्रोल जानिए क्या है पूरी खबर