chhattisgarh crime news | छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज़
chhattisgarh crime news : छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर जिले में शराब के नशे में अधेड़ पडोसी ने युवक को गाली दी जिससे नाराज होकर युवक ने कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया हमले में खून से लतपत अधेड़ व्यक्ति जमीन पर गीर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | यह पूरा मामला कोटा थाना के बेहलगान चौकी क्षेत्र का है | पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म काबुल कर लिया | उसने पुलिस को बताया की वह अधेड़ से मिलने के लिए गया था तब शराब के नशे में उसने गाली देनी शुरू कर दी जिससे उसे गुस्सा आ गया और सहन नही हुआ तो मार दिया |

chhattisgarh crime news : ग्राम पहाड़बछाली का रहने वाला छेदीलाल यादव खेती किसानी करता था | उसके घर की छत में बारिश का पानी टपक रहा था | मरम्मत करने के लिए वह मकान खाली कर कुछ दिनों के लिए पडोसी बृहस्पति बाई के मकान में रहने लगा था | बीते चार अगस्त को छेदीलाल यादव शराब के नशे में था | वह बृहस्पति बाई का पडोसी यशराज भानु उर्फ़ छोटा अधेड़ के पास गया और बात चित करने लगा |
chhattisgarh crime news : इसी दौरान छेदीलाल यादव ने यशराज को गाली दी | जिससे नाराज यशराज गुस्से मा आ गया | उसने घर में रखी धारदार कुल्हाड़ी से छेदीलाल के गले पर वार कर दिया जिससे वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी | हत्या की जानकारी आसपास के लोगो को हुयी तब उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी | खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया और उसके बाद शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया |
इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए ह्मारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –