chhattisgarh crime news | भईया – भाभी ने बच्ची की चढ़ाई बलि
chhattisgarh crime news : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से दिल को दहला देने वाला खबर निकलकर सामने आया है जो रिश्तो पर से विश्वास उठा देगा | मुंगेली जिले में भाई और भाभी ने एक 7 साल की मासूम बच्ची की बलि चढ़ा दी | बच्ची अपनी माँ के पास सो रही थी | बिस्तर के किडनैप कर श्मशान घाट ले गये | तांत्रिक क्रिया के बाद मासूम को चाकू से काटकर मार डाला | लाश को 100 मीटर दूर ले जाकर खेत में गाड दिया | यह पूरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र का है | जिसने पूरी इंसानियत को सर्मसार कर दिया और | और रिश्तो [पर से भरोसे से कम कर दिया |
chhattisgarh crime news : पुलिस के अनुसार मरने वाली बच्ची का नाम लाली गोस्वामी था जो केवल सात साल की थी जो कोसाबाड़ी गाँव की रहने वाली थी | वही हत्या करने वालो में बच्ची की भाभी ऋतू गोस्वामी , भाई चिम्मन गिरी गोस्वामी , नरेन्द्र मार्को , आकाश मरावी और बैगा रामरतन निषाद शामिल है | मुंगेली पुलिस में श्मशाम घात के पास खेत में बच्ची की खोपड़ी और हड्डियां मिलने के बाद मामले की जाँच की आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया गया जिसमे आरोपियों ने काबुल किया की तंत्र क्रिया से पैसे पाने के के लिए झरण पूजा कराकर बच्ची की हत्या की |
chhattisgarh crime news : दरअसल 11 अप्रैल 2025 की रात मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गाँव में सात साल की महेश्वरी उर्फ़ लाली अपनी माँ पुष्पा के साथ बिस्तर पर सो रही थी लेकिन आधी रात करीब 2 बजे जब उसकी माँ की नींद खूली तो बिस्तर पर उसकी नन्ही बच्ची गायब थी | इस दौरान माँ ने हडबडा गयी | रात में ही आसपास और गाँव में तलाश की लेकिन उसकी बच्ची कहीं नही मिली परेशान माँ ने अगली सुबह यानी 12 अप्रैल को लोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई | पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की लेकिन कोई सुराग नही मिला |
chhattisgarh crime news : इस पुरे केस में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गयी | इसी बीच लगभग तीन हफ्तों के बाद 6 मई गाँव के श्मशानघाट के पास के एक खेत में जो हड्डियां मिली यही वो सुराग था जिसने लाली के गायब होने की गुत्थी जो भयानक मोड़ दे दिया | पुलिस में खोपड़ी और हड्डियों को DNA टेस्ट जे लिए भेजा इससे पहले लाली के परिवार सैम्पल भी लिए गये | DNA रिपोर्ट से यह पता चला की खेत में जो खोपड़ी और हड्डियाँ मिली थी वह लाली की थी | पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गये जिससे बच्ची की हत्या की पुष्टि हुई |

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस
chhattisgarh crime news : बीलासपुर रेंज के IG डॉ.संजीव शुक्ला ने मुंगेली SP भोजराम पटेल के नेतृत्व में एक विशेष जाँच टीम बनाई गयी थी | जांच में साइबर सेल , CCTV फुटेज , गवाहों के बयान , नार्को टेस्ट , ब्रेन मैपिंग और पोलीग्राफी टेस्ट की मदद ली गयी | आसपास के लोगो से कई बार पूछताछ की गयी | इस दौरान बच्ची के पडोसी ने बताया की वह छत से वारदात की रात एक बच्ची को ले जाते देखा था | केस को बारीकी से जाँच की गयी | इससे पता चलता है की चिम्मन गोस्वामी और ऋतू गोस्वामी लाली के घर में जाना था | चिम्मन किराना दुकान , DJ , टेंट हाउस , और शराब बेचने का कम करता है |
पुलिस ने बलि के एंगल से जाँच की
chhattisgarh crime news : इसके साथ ही गाँव का ही आकाश मरावी , और रामतन निषाद को हिरासत में लिया लेकिन ये लोग बार बार बयान बदल रहे थे | इसके बाद पुलिस ने ऋतू और चिम्मन की पोलीग्राफी , ब्रेन मैपिंग और नारको टेस्ट कराया | नार्को टेस्ट में मास्टर माइंड ऋतू गोस्वामी ने स्वीकार किया की वह झरन पूजा के जरिये धन कमाना चाहती थी | लाली को किडनैप के लाने के लिए नरेंद्र मार्को को पैसे दिए थे | नरेन्द्र मार्को ने करीब 1 बजे रात को लाली को किडनैप कर लिया |
chhattisgarh crime news : इसके बाद ऋतू ने लाली को झरन पूजा के लिए काले कपडे पहनाये | तंत्र किया से पैसे कमाने के लिए लालच में आकर चाक़ू से मार कर बच्ची की बलि चढाई | पकडे जाने के लिए आकाश को बोलकर लाली की लाश को खेत में दफना दिया | sp भोजराम पटेल ने बताया की पांचो आरोपियों ने अपना जुर्म काबुल आकर लिया | पूजा में स्तेमाल की सामग्रियों और हत्या में प्रयुक्त किये गये हथियार को भी बरामद कर लिया है कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें-
5.chhattisgarh mansoon news : छत्तीसगढ़ में हो रही तेज बारिश ने मचाई तबाही कई जगहों पर दिखा