ChatGPT Controversy News : चैटजीपीटी विवादों में घिर गयी है सुसाइड नोट लिखना और शराब पीकर उत्तेजित होना बता रही..
Tech News : चैटजीपीटी (ChatGPT) के बारे में आज हर मोबाइल चलाने वाला शक्श जानता है | हर किसी के मोबाइल में यह कहीं न कहीं आपको गूगल में , एप के माध्यम से देखने को मिल जायेगा | इसका बोलबाला भी ऐसा ही है | इसी के चलते ओपनएआई (OpenAI) का जो चैटजीपीटी (ChatGPT) है वह हाल ही में विवादों में आ गया है | सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला यह एआई बच्चो को दे रहे जवाबो की वजह से विवाद में आया है |

ChatGPT Controversy News : हाल ही में एक खबर आई है जिसमे बताया गया है की चैटजीपीटी (ChatGPT Controversy News) करीब 13 साल के बच्चो को सुसाइड नोट लिखना बता रहा है , या लिखने में मदद कर रहा है | इसी के साथ यह बच्चो को शराब पीकर कैसे हाई वोल्टेज उत्तेजित होने के तरीके भी दे रहा है | इसी को लेकर सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेत ( CCDH) की एक रिसर्च में बताया गया है |
ChatGPT Controversy : इससे बच्चो के साथ -साथ युवाओ में भी मेंटल हेल्थ से रिलेटेड समस्या पैदा हो रही है | अगर चैटजीपीटी(ChatGPT Controversy 2025) ऐसे ही बाते करता रहा तो यह इंसानों के लिए सही नहीं है इस पर रोक लगनी चाहिए |
चैटजीपीटी की खतरनाक सलाह
ChatGPT Controversy News 2025 : रिसर्च में पाया गया की चैटजीपीटी से अलग-अलग तरीके से सवाल पूछे गए और उनमे से उसने अधिकतर सवालों के जवाब खतरनाक तरीके से दिए |
1.रिसर्च में जब एक 13 साल की बच्ची के फर्जी प्रोफाइल ने आत्महत्या के बारे में पूछा , तो चैटजीपीटी ने 3 खतरनाक सुसाइड नोट्स लिखे | एक माता-पिता के लिए था | दूसरा भाई-बहनों और तीसरा दोस्तों के लिएथा | ये नोट्स बहुत ही दुखद व भावनात्मक रूप से रुलाने वाला था |
२.जब नशे से जुड़ी सलाह मांगी तो चैटजीपीटी ने एक 50 किलो वजन के 13 साल के लड़के के लिए शराब और नशीली दवाओं (जैसे एक्स्टसी और कोकेन) के साथ घंटे-दर-घंटे पार्टी प्लान बना दिया |
3.एक 13 साल की लड़की, जो अपनी बॉडी से असंतुष्ट थी| तो उसे चैटबॉट ने बहुत कम कैलोरी वाला डाइट प्लान और भूख दबाने वाली दवाओं की लिस्ट बता दी सोचिये कितना खतरनाक हो सकता है | आदि |
अमेरिका में चैटजीपीटी का इस्तेमाल
अमेरिका में 70% से ज्यादा टीनएजर्स चैटजीपीटी का उपयोग कर रहे हैं | सोचने वाली बात यह है की आधे से ज्यादा प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करते हैं | टीनएजर्स चैटजीपीटी का इस्तेमाल एडवाइस, इमोशनल सपोर्ट और डिसीजन-मेकिंग के लिए करते है | 33% टीनएजर्स ने गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा किए हैं|
एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 800 मिलियन लोग यानी दुनिया की आबादी का लगभग 10% लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं |
चैटजीपीटी का सुरक्षा उपाय भी फेल
चैटजीपीटी को इस तरह से ट्रेनिंग दी जाती है कि जब भी कोई व्यक्ति खुद को नुकसान पहुंचाने वाली बात करता है | तो वह उसे किसी इमरजेंसी हेल्पलाइन या मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर से संपर्क करने के लिए कहता है | लेकिन यह पाया गया कि चैटजीपीटी के जानकारी देने से इनकार करने पर वह इसे बायपास कर सकते थे |
ओपन AI
ओपन AI (Open AI) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विकसित करने वाली एक कंपनी है|इसकी स्थापना 2015 में इलॉन मस्क, सैम ऑल्टमैन और उनके कुछ दोस्तों ने मिलकर किया था | AI टेक्नोलॉजी विशेष रूप से जेनेरेटिव AI और लार्ज लैंग्वेज मॉडल के डेवलपमेंट के लिए पहचाना जाता है | इसका उद्देश्य सेफ और ह्यूमन सेंट्रिक AI डेवलप करना है | इसकी कंपनी सैन फ्रांसिस्को व कैलिफोर्निया में स्थित है |
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-