Chaitanya Baghel arrested | छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
Chaitanya Baghel arrested : शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में जो हुआ उस पर पुरे देश भर में शियाशी घमासान मच गया | इसका प्रमुख कारण रहा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के बेटे चैतन्य बघेल की ED के द्वारा शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तारी | कांग्रेस ने इस भूपेश बघेल जी पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी की शाजिश करार दिया है | इस पर बीजेपी कह रही है की इस बार यह झूठा प्रोपेगेंडा नही चलेगा | भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पांच दिनों के लिए ED की रिमांड में रखने का आदेश मिल गया है | ED arrests Chaitanya Baghel
Chaitanya Baghel arrested : चैतन्य बघेल का परिवार उनकी जमानत के लिए क़ानूनी जंग लड़ने की तैयारी कर रही है | तो वही कांग्रेस भी वर्तमान बीजेपी सरकार को घेरने के लिए अपनी कमर कस चुकी है | सवाल ये है की यह कार्रवाही सियासी सद्यन्त्र का हिस्सा है या फिर एक्शन पर विक्टिम कार्ड वाली सियासत की तैयारी | कल अर्थात शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पुएव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिफ्तारी से दुर्ग भिलाई से लेकर पुरे भारत में सियाशी हडकंप मचा रहा | ED arrests Chaitanya Baghel

Chaitanya Baghel arrested : दरसल पूरा मामला पिछली सरकार के शासन के दौरान एक सिंडिकेट बनाकर 3200 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया गया | इस पुरे शराब घोटाले की जाँच ED कर रही है | इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कबासी लखमा से लेकर आईएस अधिकारी कारोबारी सहित कई लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है | बचाव पक्ष के वकील ने बताया की पूछताछ में रायपुर के कारोबारी पप्पू बंसल के बयान और शपथ पत्र के आधार पर 100 करोड़ के लेन देन मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है |
Chaitanya Baghel arrested : लेकिन इसके लिए सही प्रकिया का पालन नही किया गया है | उन्हें गिरफ्तारी पहले कोई समन नही भेजा गया है | कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक ED रिमांड में रखने का आदेश दिया है | इस कार्रवाही का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सीधा आरोप है की ये सब मोदी शाह के इशारे पर किया जा रहा है | ताकि आदानी के खिलाफ बोलने से रोका जा सके | भूपेश बघेल के इस आरोप पर बीजेपी ने भी जवाब दिया और कहा की इस बार भूपेश बघेल का कोई झूठा प्रोपेगेंडा नही चलेगा | ED arrests Chaitanya Baghel
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फॉलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़ें –
4.sivani murder case : सिवनी के 6 और 9 साल के 2 भाइयो की गला रेत कर हत्या जानिए क्या है पूरी खबर